Trending Nowशहर एवं राज्य

किसानों ने कलेक्टोरेेट कार्यालय का किया घेराव, पढ़े पूरी खबर

महासमुंद। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बीमा कंपनी द्वारा साल 2021-22 की क्षतिपूर्ति राशि नहीं मिलने से व्यथित किसानों ने सोमवार को कलेक्टोरेेट कार्यालय का घेराव कर दिया। किसानों के समर्थन में भाजपा किसान मोर्चा भी घेराव में सम्मिलित हुआ। सांसद चुन्नीलाल साहू, जिला उपाध्यक्ष राजू सिन्हा, जिला महामंत्री भाजपा प्रदीप चन्द्राकर, मीडिया प्रभारी प्रेम चन्द्राकर, दिग्विजय साहू, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष दुबेलाल साहू और भाजपा नेताओं के नेतृत्व में दोपहर एक बजे लगभग दो सौ किसान रैली के रुप में कलेक्टोरेट पहुंचे।

किसानों ने कहा कि किसान जब ऋ ण लेते हैं तब बीमा कंपनी बड़ी ईमानदारी के साथ प्रीमियम की राशि किसानों से वसूल कर लेती है। पर जब क्षतिपूर्ति की राशि का भुगतान की बारी आती है तब बीमा कंपनी ध्यान नहीं देती और इसके लिए प्रशासन किसानों को सहायता नहीं करता। फसल क्षति के एक साल बाद भी बीमा राशि नहीं मिलने को लेकर सवाल किया और भुगतान करने तिथि बताने कहा। अधिकारियों द्वारा सार्थक जवाब नहीं मिलने पर नेता और किसान गेट पर ही धरने पर बैठ गए और नारेबाजी शुरु कर दी।

बाद अधिकारियों ने बीमा कम्पनी से बात की। सात दिन का समय मांगा गया। जिस पर।किसानों ने लिखित आश्वासन मांगा। लगभग तीन घण्टे बाद अधिकारी ने लिखित में 10 दिन का समय मांगा। बाद किसान लौटे। किसानों के साथ आंदोलन में बागबाहरा से जिला पंचायत सदस्य अलका नरेश चंद्राकर, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष, सांसद प्रतिनिधि पवन साहू, मोहन साहू सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेता मौजूद रहे। बीमा के लिए पूर्व में किसानों द्वारा सौंपे ज्ञापन में किसानों ने बताया है कि सात गांव छिबर्रा, चिंगरिया, टूहलु, खट्टाडीह, चंदरपुर, जुनवानीखुर्द, राटापाली के किसानों को आज पर्यंत क्षतिपूर्ति की राशि का भुगतान बीमा कंपनी द्वारा नहीं किया गया है।

बागबाहरा ब्लॉक के 72 गांव में सीसी ऑबजेक्शन के चलते बीमा क्लेम का निराकरण नहीं होने के कारण इन गांवों के किसानों को फसल बीमा क्षतिपूर्ति की राशि रोकी गई है। इसकी शिकायत प्रशासन से कई बार की जा चुकी है। बावजूद किसानों की मांग पर प्रशासन का रवैया उदासीन है। जिससे किसानों को बार-बार अपनी मांग लेकर कलेक्टोरेट का चक्कर काटना पड़ रहा है।

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: