Trending Nowशहर एवं राज्य

प्रधानमंत्री फसल बीमा 2021 का भुगतान नहीं होने से नाराज किसान,कलेक्ट्रेट का किया घेराव

महासमुंद। प्रधानमंत्री फसल बीमा 2021 का भुगतान नहीं मिलने से नाराज किसानों ने कलेक्ट्रेट का घेराव किया। बागबाहरा विकासखण्ड के 6 गांव ( जुनवानीखुर्द , टेका , टुहलू , देवरी , खट्टाडीह एवं करहीडीह ) के सैकड़ों किसानों ने सांसद चुन्नीलाल साहू के नेतृत्व में कलेक्टोरेट पहुंचे। जहां किसानों ने जमकर राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

सांसद चुन्नीलाल साहू ने मीडिया को बताया कि जिले के 112 गांव के किसानों को आज तक वर्ष 2021 का प्रधानमंत्री फसल बीमा की राशि नहीं मिली है। जिसकी शिकायत किसान कई बार कलेक्टर से कर चुके हैं।लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नही हुई। आज बागबाहरा के 6 गांव के किसान प्रधानमंत्री फसल बीमा की राशि की मांग को लेकर आये है । कृषि विभाग के अधिकारी सीसी की कमी बताते है ये सी सी क्या है, वही जानेगे । किसानों को फसल बीमा की राशि नही मिली तो आंदोलन जारी रहेगा ।

Share This: