एमएम फन सिटी के पास किसान की हत्या, सिर पर वजनी चीज से हमला कर उतारा मौत के घाट

रायपुर। मंदिर हसौद थाना क्षेत्र के एमएम फन सिटी के पास किसान की हत्या का मामला सामने आया है। किसान दिनेश ठाकुर की देर रात अज्ञात व्यक्ति ने हत्या की है। दिनेश ठाकुर का शव घर में ही बिस्तर पर पाया गया। मृतक के सिर पर वजनी चीज से हमला कर की हत्या की गई. मंदिर हसौद थाना पुलिस और फॉरेंसिक की टीम मौके पर पहुंची।