chhattisagrhTrending Now

छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी में छह सेवानिवृत्ति कर्मियों को विदाई

रायपुर 29 अगस्त 2025। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी में छह सेवानिवृत्त कर्मियों को विदाई दी गई। डंगनिया मुख्यालय स्थित विद्युत सेवा भवन में आयोजित विदाई समारोह में उन्हें दीर्घ सेवा के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिकारियों ने सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों की लंबी सेवा को रेखांकित करते हुए उनकी निष्ठा, समर्पण और लगन की प्रशंसा की।

 

डंगनिया मुख्यालय में आयोजित सेवानिवृत्ति समारोह में सहायक प्रबंधक श्री ईश्वर प्रसाद वर्मा रायपुर, निज सचिव श्री देवेंद्र कुमार बिसेन रायपुर, वरिष्ठ पर्यवेक्षक (परीक्षण) श्री ब्रिजेश कुमार अगस्टिन मोहन्ती भिलाई, श्री प्रीतम लाल बनपेला भिलाई, लाइन सहायक श्रेणी-01 श्री मधुसूदन वैष्णव बिलासपुर एवं वाहन चालक श्री भक्त प्रहलाद देवांगन रायपुर को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।

 

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यपालक निदेशक श्री एमएस चौहान, श्री संजय पटेल एवं मुख्य अभियंता श्री एएम परियल, श्री केबी पात्रे, अब्राहम वर्गीस एवं अतिरिक्त मुख्य अभियंता श्री मनोज कुमार राय उपस्थित थे। संचालन प्रबंधक(जनसंपर्क) श्री गोविंद पटेल एवं आभार प्रदर्शन प्रबंधक (पी एंड एस) श्री पंकज चौधरी ने किया।

Share This: