Trending Nowमनोरंजन

फैन्स की इच्छा हुई पूरी, ‘सुन ले जरा’ में एक साथ नजर आएंगे गौतम-पंखुड़ी, इस तारीख को रिलीज होगा सॉन्ग

मुंबई: गौतम रोड़े (Gautam Rode) और पंखुड़ी अवस्थी रोड़े (Pankhuri Awasthy Rode) के फैंस बड़ी ही बेसब्री से उन्हें ऑनस्क्रीन एक साथ देखने के लिए उत्सुक थे, और अब उनके फैंस के मन की यह इच्छा पूरी होने जा रही है। गौतम और पंखुड़ी ‘सुन ले जरा’ रोमांटिक म्यूजिक वीडियो में एक साथ नजर आएंगे

दुनिया की सबसे खूबसूरत और रोमांटिक जगहों में से एक, कश्मीर की वादियों में इसे शूट किया गया है। इसका पोस्टर आज रिलीज हुआ है, जो इस विवाहित जोड़े के सच्चे प्यार को दर्शाता है। गौतम रोड़े कहते हैं, ‘पंखुड़ी के साथ काम करना हमेशा ही दिलचस्प होता है। इस ट्रैक पर भी उनके साथ मेरा अनुभव बहुत अच्छा रहा।

फैन्स की इच्छा पूरी

गौतम ने आगे कहा, ‘हमारे फैंस और चाहने वाले एक लम्बे अरसे से हमें ऑनस्क्रीन एक साथ देखने के लिए उत्सुक थे और यह सॉन्ग इसका सबसे अच्छा मौका है। यह पोस्टर तो बस एक शुरुआत है, इसकी रिलीज़ का मैं बेसब्री से इंतज़ार कर रहा हूं।’

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: