chhattisagrhTrending Nowशहर एवं राज्य

FAKE LOOT CASE RAIPUR : कर्ज से बचने के लिए गढ़ी 15 लाख की लूट की कहानी …

FAKE LOOT CASE RAIPUR : Story of robbery of 15 lakhs fabricated to escape from debt…

रायपुर। पंडरी इलाके में 15 लाख रुपये की लूट की सनसनीखेज खबर अब फर्जी साबित हुई है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि शिकायतकर्ता ने लगभग 1 करोड़ रुपये के कर्ज से बचने और 15 लाख रुपये की अदायगी से छुटकारा पाने के लिए खुद ही यह झूठा मामला रचा।

क्राइम ब्रांच के अनुसार, शिकायतकर्ता ने घटना स्थल पर अपना मोबाइल और अंगूठी झाड़ियों में फेंक दी थी, जिन्हें पुलिस ने बरामद किया। इन साक्ष्यों के आधार पर उसकी कहानी संदिग्ध पाई गई। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि पूरी लूट की घटना मनगढ़ंत थी, जिससे वह अपने कर्ज और दबाव से बच सके।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी और झूठी शिकायत दर्ज की है। अधिकारियों ने कहा कि इस तरह की झूठी सूचनाएं न केवल पुलिस संसाधनों की बर्बादी करती हैं, बल्कि कानून-व्यवस्था के लिए गंभीर चुनौती बनती हैं। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि अपराध की सच्ची जानकारी दें और झूठी शिकायतों से बचें, क्योंकि ऐसे मामलों में सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

 

 

 

 

Share This: