आस्था का मेला, जिमीकंद की खुदाई करते हुए मां काली की पूर्ण स्वरूप की मूर्ति आई सामने, उमड़ी ग्रामीणों की भीड़
बेमेतरा। (Video) जिले में सदाराम निषाद द्वारा जिमीकंद की खुदाई करते हुए मां काली की पूर्ण स्वरूप की मूर्ति सामने आई। जिसको देखकर ग्रामीण में उत्साह का मौहाल देखने को मिल रहा हैं। जैसे यह सूचना चारों तरफ फैली लोगों की भीड़ जुटने लगी। (Video) देखते ही देखते उस जगह पर लोगों का मेला लग गया। ग्रामीणों ने सुरक्षा के लिए टेंट लगाया है. (Video) फूल, माला और नारियल चढ़ाकर दर्शन करने बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। कलचुरी वंश से मां महामाया मंदिर का इतिहास यह प्रसिद्ध है।