Trending Nowराजनीतिशहर एवं राज्य

AMIT SHAH IMMIGRATION BILL : अमित शाह का बड़ा बयान, “भारत कोई धर्मशाला नहीं, घुसपैठियों से सख्ती से निपटेंगे”

AMIT SHAH IMMIGRATION BILL : Amit Shah’s big statement, “India is not a Dharamshala, we will deal strictly with intruders”

नई दिल्ली। AMIT SHAH IMMIGRATION BILL केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने लोकसभा में आव्रजन और विदेशी विधेयक, 2025 पर चर्चा के दौरान बड़ा बयान दिया। उन्होंने साफ कहा कि भारत में पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य और व्यापार के लिए आने वाले विदेशियों का स्वागत है, लेकिन राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा पहुंचाने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। शाह ने दो टूक कहा कि देश कोई धर्मशाला नहीं है, जहां कोई भी बिना शर्त प्रवेश कर सके।

“घुसपैठियों से देश असुरक्षित हो रहा”

AMIT SHAH IMMIGRATION BILL गृहमंत्री ने म्यांमार और बांग्लादेश से होने वाली रोहिंग्या घुसपैठ को लेकर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि निजी लाभ के लिए भारत में शरण लेने वालों की संख्या बढ़ रही है, जिससे देश की सुरक्षा को खतरा हो सकता है। शाह ने चेतावनी दी कि अगर घुसपैठिए भारत में अशांति फैलाने की कोशिश करेंगे तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।

बंगाल में घुसपैठ पर टीएमसी पर हमला

अमित शाह ने पश्चिम बंगाल सरकार पर घुसपैठियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया।

AMIT SHAH IMMIGRATION BILL उन्होंने कहा कि भारत-बांग्लादेश सीमा पर 450 किमी की बाड़ लगाने का काम इसलिए अधूरा है क्योंकि पश्चिम बंगाल सरकार ने इसके लिए जमीन नहीं दी।

शाह ने दावा किया कि जब भी बाड़ लगाने का काम शुरू किया जाता है, टीएमसी कार्यकर्ता विरोध और हिंसा करने लगते हैं।

उन्होंने कहा, “बंगाल में अवैध घुसपैठियों को आधार कार्ड दिलाया जा रहा है, वे देशभर में फैल रहे हैं।”

“बंगाल में बनाएंगे सरकार, घुसपैठ रोकेंगे”

AMIT SHAH IMMIGRATION BILL गृहमंत्री ने ऐलान किया कि बीजेपी अगले साल बंगाल में सरकार बनाएगी और बाड़ लगाने का अधूरा काम पूरा करेगी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने बंगाल सरकार को 11 बार पत्र लिखा और 7 बार बैठकें की, लेकिन अब तक कोई हल नहीं निकला।

टीएमसी ने किया पलटवार

AMIT SHAH IMMIGRATION BILL टीएमसी सांसद सौगत रॉय ने अमित शाह के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल अवैध घुसपैठियों को शरण नहीं देता। उन्होंने कहा कि बीजेपी बंगाल चुनाव को ध्यान में रखकर झूठ फैला रही है और राज्य की छवि खराब करने की कोशिश कर रही है।

“नया कानून सुरक्षा और अर्थव्यवस्था को करेगा मजबूत”

शाह ने कहा कि आव्रजन कानून से देश की सुरक्षा मजबूत होगी और आर्थिक विकास को गति मिलेगी।

यह कानून भारत में आने वाले हर विदेशी की निगरानी करेगा और अवैध घुसपैठियों को रोकेगा।

AMIT SHAH IMMIGRATION BILL उन्होंने कहा कि “2047 तक भारत को दुनिया का सबसे विकसित देश बनाने में यह कानून मदद करेगा।”

 

 

 

 

holi-advt01
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: