अन्य समाचार

मेरी वजह से हो रही पूर्व CM रमन सिंह की पूछ परख: भूपेश बघेल

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel ) उत्तर प्रदेश के लिए रवाना हुए हैं. उत्तर प्रदेश में जाने से पहले रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट में मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने सरदार वल्लभ भाई पटेल और इंदिरा गांधी को याद किया. सीएम ने कहा आज गोरखपुर में किसान रैली है, उत्तर प्रदेश में 800 से1200 रुपए में धान बिक रहा है. खरीदी की कोई व्यवस्था नहीं है. वहां के किसान परेशान है. जानवर खुले में चर रहे हैं. किसान रात भर जाग कर अपनी फसलों की रक्षा कर रहा है. किसान बेहद आक्रोशित है. छत्तीसगढ़ की योजनाओं को वहां के किसान आशा भरी निगाहों से देख रहे हैं. यहां जिस तरह से किसानों को लाभ दिया जा रहा है. उत्तर प्रदेश के जनमानस और किसानों की भी यहीं मांग है

‘रमन सिंह को उनकी योग्यता के अनुरूप नहीं मिला काम’

भूपेश बघेल ने पूर्व सीएम रमन सिंह (Bhupesh Baghel statement on Raman Singh ) पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘मेरी वजह से अगर रमन सिंह की पूछ परख हो रही है. तो अच्छी बात है. राष्ट्रीय उपाध्यक्ष होने के बाद भी उन्हें कोई काम नहीं दिया जाता. उत्तराखंड गए थे तो मुख्यमंत्री बना कर आए थे. उनके मुख्यमंत्री भी 4 महीने नहीं चल पाए. उसके बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया. रमन सिंह की स्थिति ऐसी हो जाएगी. हमने कल्पना भी नहीं की थी. जबकि वे तीन बार के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं. उन्हें बड़ी जिम्मेदारी मिलनी चाहिए थी. इस प्रकार से किसी को काउंटर करने के लिए किसी को सामने करें, मैं,,नहीं समझता कि उनकी पार्टी के योगदान के अनुरूप उनको काम मिला है’.

advt_01dec2024
carshringar
Share This: