बजट की हर खबर जनसंपर्क विभाग की टीम ने तत्काल में की अपडेट,सीएम ने दी शाबासी

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज वर्ष 2022-23 के लिए बजट पेश किया गया,बजट राज्य के हर वर्ग से जुड़ा विषय था और लोगों को इस बात का इंतजार था कि आखिर क्या है बजट में ? विभिन्न संचार माध्यमों से आम लोगों तक हर ब्रीफिंग पहुंचाना एक बड़ी जिम्मेदारी थी,जैसे ही मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने सदन में बजट पेश किया पल-पल की खबर लोगों तक तत्काल ही पहुंचने लगा। इसके लिए जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की टीम ने काफी तैयारी की थी। छत्तीसगढ़ ही नहीं बल्कि पूरे देश में छत्तीसगढ़ सरकार के बजट को प्रशंसा मिली इसलिए कि वे पूरी जानकारी से हर पल अपडेट होते रहे। बजट पेश करने के बाद मुख्यमंत्री श्री बघेल ने जनसंपर्क विभाग के टीम की पीठ थपथपायी और उनके कामकाज की प्रशंसा की।