ESHA AND SUNNY DEOL BONDING : ईशा के लिए पिता हैं सनी, हेमा मालिनी ने किया खुलासा
![](https://khabarchalisa.com/wp-content/uploads/2023/06/esha-deol-jpg-750x450.jpg)
ESHA AND SUNNY DEOL BONDING: Sunny is the father for Isha, Hema Malini revealed
18 जून को सनी देओल के बड़े बेटे करण देओल, द्रिशा आचार्य संग शादी के बंधन में बंध चुके हैं. करण की शादी की तस्वीरें वायरल हैं. साथ ही कई पुराने किस्सों का जिक्र भी शुरू हो गया है.
ईशा के लिए पिता हैं सनी
करण की शादी में हेमा मालिनी और ईशा देओल के आने की उम्मीद थी. पर वो नहीं आईं. हालांकि, ईशा ने सोशल मीडिया पर करण को शादी की बधाई दी.
अब हर किसी के मन में ये सवाल आ रहा है कि आखिर सनी देओल का हेमा मालिनी और उनकी बेटियों संग कैसा रिश्ता है. 2017 में हेमा ने बायोग्राफी लॉन्च के दौरान सनी संग रिलेशन पर बात की थी.
उन्होंने बताया, ‘हर कोई सोचता है कि मेरा और सनी का कैसा रिश्ता है. हम बहुत खूबसूरत रिश्ता शेयर करते हैं. जरूरत पड़ने पर सनी हमेशा धरमजी के साथ होते हैं.’
‘2015 में जब मेरा कार एक्सीडेंट हुआ, तो सनी पहले इंसान थे, जो मुझसे घर मिलने आए. मेरे चेहरे पर टांके लगे हुए थे, उन्होंने डॉक्टर से मेरी हेल्थ अपडेट ली. मैं ये देखकर हैरान थी.’
हेमा ने कहा कि ‘इससे पता चलता है कि हमारा रिश्ता कैसा है.’ 2016 में जब सनी ने ‘घायल’ फिल्म बनाई, तो हेमा ने सभी से फिल्म देखने के लिए कहा.
ये भी कहा कि सनी एक अच्छे इंसान हैं, उनका दिल बहुत साफ है और वो बेहतरीन डायरेक्टर भी हैं. हेमा ने बायोग्राफी में बताया कि वो प्रकाश कौर से बात नहीं करती हैं, पर उनका सम्मान करती हैं.
हेमा मालिनी ने बताया कि उनकी दोनों बेटियां धर्मेंद्र की पहली फैमिली को प्यार और सम्मान देती हैं.
एक रिपोर्ट के मुताबिक, ईशा ने बायोग्राफी में बताया, वो सनी देओल को पिता की तरह मानती हैं और उन्हें राखी बांधती हैं. उन्होंने बॉबी को भी अच्छा भाई बताया.
ये भी कहा गया कि जब धर्मेंद्र के छोटे भाई अजीत देओल बीमार हुए, तो सनी देओल की मदद से ईशा उनसे घर पर मिल पाईं.
ईशा का मानना है कि उनका सनी देओल और बॉबी देओल संग कैसा रिश्ता है, ये दुनिया को बताने की जरूरत नहीं है.