Trending Nowशहर एवं राज्य

ERROL MUSK IN INDIA : भारत के अद्भुत इतिहास से जुड़ी एरोल मस्क की बातें .. वेदों से लेकर राम मंदिर तक

ERROL MUSK IN INDIA : Errol Musk’s words related to the amazing history of India.. from Vedas to Ram Mandir

नई दिल्ली। ERROL MUSK IN INDIA भारत की संस्कृति, इतिहास और तकनीकी प्रगति पर एरोल मस्क ने हाल ही में अपने विचार साझा किए। उन्होंने भारत के अद्भुत इतिहास की जमकर तारीफ की और कहा कि भारत का इतिहास पूरी दुनिया से जुड़ता है। एरोल मस्क ने कहा, “भारत के पास वेद हैं, जो 14,000 साल पुराने हैं, शायद उससे भी ज्यादा। भारत में कई खोई हुई सभ्यताएं रही हैं, इसमें कोई शक नहीं है।”

एरोल मस्क ने बताया कि उनके पास भी वेदों की कॉपियां हैं और उनमें उड़ने वाले यानों का भी जिक्र है। उन्होंने भारत, कश्मीर और दिल्ली से जुड़ी कहानियों पर आधारित एक किताब भी लिखी है।

राम मंदिर दर्शन की इच्छा

ERROL MUSK IN INDIA एरोल मस्क ने कहा, “मैं राम मंदिर जाना चाहता हूं। यह मेरे लिए एक खास अनुभव होगा। भारत एक अद्भुत और बहुत ही दिलचस्प देश है, इसमें कोई शक नहीं।”

भारत की स्वच्छ ऊर्जा और ईवी सेक्टर की सराहना

भारत में ईवी और क्लीन टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में हो रही तरक्की पर एरोल मस्क ने खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा, “भारत में जो काम हो रहा है, वह उत्साहजनक है। भारतीय सरकार रिन्यूएबल एनर्जी के क्षेत्र में सही दिशा में काम कर रही है। बिजली की मांग तेजी से बढ़ रही है, ऐसे में बिजली की बचत और उसका कुशल इस्तेमाल बहुत जरूरी है।”

‘सर्वोटेक’ कंपनी का जिक्र

एरोल मस्क ने कहा कि उन्होंने भारतीय कंपनी ‘सर्वोटेक’ का अध्ययन किया है और उसके काम से प्रभावित हैं। उन्होंने कहा, “सर्वोटेक जैसी कंपनियां बिजली की बचत और कुशल इस्तेमाल पर शानदार काम कर रही हैं।”

भारत को बताया ‘स्लीपिंग जायंट’

ERROL MUSK IN INDIA भारत की वैश्विक भूमिका पर एरोल मस्क ने कहा, “भारत एक स्लीपिंग जायंट है। अब भारत की जीडीपी दुनिया की तीसरी या चौथी सबसे बड़ी है। यह अविश्वसनीय है। भारत एक वैश्विक शक्ति बन चुका है।”

भारतीयों की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, “भारतीय लोग प्यार करने वाले हैं, आक्रामक या क्रूर नहीं। ऐसे लोग अगर वैश्विक शक्ति बनें, तो यह दुनिया के लिए अच्छी बात है।”

एलन मस्क और ट्रंप पर निजी अनुभव साझा किए

ERROL MUSK IN INDIA उन्होंने कहा कि एलन मस्क को बचपन से ही जिम्मेदारी का पाठ पढ़ाया और उनकी उपलब्धियों पर गर्व है। स्पेसएक्स की शुरुआती यात्रा में उन्होंने एलन के साथ काम किया था।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नीति पर बोलते हुए एरोल मस्क ने कहा, “ट्रंप की टैरिफ नीति दुनिया के लिए फायदेमंद होगी। एलन ट्रंप सरकार को नहीं छोड़ेंगे।”

टेस्ला के भारत आने पर बोले एरोल मस्क

ERROL MUSK IN INDIA जब एरोल मस्क से पूछा गया कि टेस्ला भारत में कब आएगी, तो उन्होंने कहा, “यह बात बहुत सावधानी से कहनी होगी क्योंकि टेस्ला एक पब्लिक कंपनी है। लेकिन जब मैं भारत की ऊर्जा देखता हूं, BYD, टाटा, महिंद्रा जैसी कंपनियों को देखता हूं, तो लगता है कि भारत में टेस्ला क्यों नहीं है। यह मेरी व्यक्तिगत राय है।”

 

 

Share This: