Trending Nowशहर एवं राज्य

राज्य अलंकरण पुरस्कारों की घोषणा…अंशुमान शर्मा चंदुलाल चंद्राकर स्मृति पत्रकारिता सम्मान से हुए सम्मानित …देखिए सूची

रायपुर। दिसंबर 2018 से छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश के सबसे बड़े सैटेलाइज न्यूज चैनल IBC24 के एक्जीक्युटिव एडिटर हैं। इससे पहले वे IBC24 और जी 24 घंटे छत्तीसगढ़ में आउटपुट एडिटर रहे हैं। वे 17 साल से टीवी पत्रकारिता कर रहे हैं। उन्होंने 2008 में देश और दुनिया में पहली बार छ्त्तीसगढ़ी में न्यूज बुलेटिन और फिर पहला छत्तीसगढ़ी डिबेट शो ‘पंचयती’ भी लांच किया। जिसके वो होस्ट भी हैं। इसके अलावा छत्तीसगढ़ी लोकगीतों और लोकरंग पर आधारित ‘छत्तीसगढ़ के रंग’ उनके मार्गदर्शन में चलने वाला सबसे लंबा प्रोग्राम है। दिल्ली स्थित जामिया मिलिया इस्लामिया सेंट्रल यूनिवर्सिटी से उन्होंने पत्रकारिता की डिग्री ली। वहीं रविंशंकर यूनिवर्सिटी रायपुर और देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी इंदौर से ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री ली। अंशुमान शर्मा नेशनल टीवी चैनल सीएनबीसी आवाज में भी चार साल तक रहे। छत्तीसगढ़ और छत्तीसगढ़ी पत्रकारिता में अंशुमान शर्मा एक बड़ा नाम है। जिन्होंने अपनी पत्रकारिता के करीब दो दशक के दौरान छत्तीसगढ़ की भाषा, संस्कृति और लोककला को अलग-अलग माध्यम से नई ऊंचाईयां दी हैं।

देखें पूरी सूची –

अंशुमान शर्मा को चंदूलाल चंद्राकर पत्रकारिता सम्मान मिला

शहीद वीरनारायण सिंह सम्मान – जानकी प्रसाद को,

पंडित लखनलाल मिश्र सम्मान- कुन्दनलाल गौर,

यति यतनलाल सम्मान- रामकृष्ण मिशन आश्रम नारायणपुर,

गुण्डाधूर सम्मान- रोहिणी साहू,

मिनीमाता सम्मान- कल्पना देशमुख,

गुरु घासीदास सम्मान- पुरानिक लाल चेलक को दिया जाएगा,

ठाकुर प्यारेलाल सिंह सम्मान- छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक रायपुर,

हाजी हसन अली सम्मान- जनाब रौनक जमाल,

पंडित रविशंकर शुक्ल सम्मान- नंदकिशोर तिवारी,

चक्रधर सम्मान- प्रभंजय चतुर्वेदी, सुनील तिवारी,

दाऊ मंदराजी सम्मान- काशीराम साहू, रेखा देवार,

डॉ खूबचन्द बघेल सम्मान- मुकेश चौधरी,

महाराजा अग्रसेन सम्मान- केएम नायडू,

दानवीर भामाशाह सम्मान- भवानी साव रामलाल साव धर्माद ट्रस्ट,

बिलासाबाई केवटिन सम्मान- अनिल कुमार साहू,

संस्कृत भाषा सम्मान- डॉ तोयनिधि वैष्णव को दिया जाएगा,

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: