Trending Nowशहर एवं राज्य

निलंबित IPS जीपी सिंह को आज रायपुर कोर्ट में पेश करेगी ईओडब्ल्यू की टीम

रायपुर। छत्तीसगढ़ के निलंबित आइपीएस जीपी सिंह को आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ईओडब्ल्यू) की टीम ने मंगलवार की शाम गुरुग्राम में हिरासत में ले लिया। टीम उन्हें लेकर रायपुर पहुंच गई है। उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति, राजद्रोह सहित कई मामलों में जांच चल रही है। इनमें एक जुलाई 2021 को जीपी के घर एसीबी और ईओडब्ल्यू की टीम ने छापा मारा था। इस दौरान जीपी सिंह के रायपुर स्थित सरकारी बंगला सहित उनसे जुड़े 15 ठिकानों पर मिले दस्तावेज में 10 करोड़ से अधिक की अघोषित संपत्ति और सोना मिला था। के आधार पर उनके खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज किया गया था। इस दौरान दस करोड़ से ज्यादा की अघोषित संपत्ति और सोना मिला था। कारोबारी मित्र प्रीतपाल सिंह चंडोक के घर से 13 लाख रुपये, राजनांदगांव में चार्टर्ड अकाउंटेंट राजेश बाफना के दफ्तर से जीपी सिंह की पत्नी और बेटों के नाम 79 बीमा पालिसी मिली थी। जीपी सिंह जांच में ईओडब्ल्यू का सहयोग नहीं कर रहे थे। सर्वोच्च न्यायालय ने भी उन्हें राहत न देते हुए गिरफ्तारी पर रोक के लिए लगाए गए आवेदन को खारिज कर दिया था। ईओडब्ल्यू की टीम आज उन्हें कोर्ट में पेश करेगी। ईओडब्ल्यू के उच्च पदस्थ सूत्रों की मानें तो जीपी सिंह को पकड़ने के लिए तीन अलग-अलग टीम को दिल्ली के लिए रवाना किया गया था।

 

advt_001_feb2025
advt1_jan2025
Share This: