Trending Nowदेश दुनिया

EOW ने तहसीलदार के रीडर को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले से एक बड़ी खबर आ रही है, जहाँ EOW ने बडी कार्रवाई की है, जहाँ तहसीलदार के रीडर को 35 हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।आपको बता दें कि जबलपुर आर्थिक अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने आज बालाघाट के लालबर्रा तहसील में बड़ी कार्यवाही करते हुए तहसीलदार के रीडर को 35000 रु की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी रीडर का नाम पेमेंद्र हरिनखेड़े है जो कि तहसीलदार राम बाबू देवांगन के पास पदस्थ है। आरोपी रीडर बालाघाट निवासी अरुण जेठवा से उनकी जमीन के खसरे से अन्य भागीदारों के नाम अलग करने के लिए 50 हजार रु रिश्वत की मांग कर रहा था। चर्चा में समझौता 40 हजार रु में हुआ।

रिश्वत की पहली क़िस्त अरुण ने 16 जून को 5 हजार रु की दे दी थी।आज बाकी के 35 हजार रु के लिए तहसीलदार के रीडर ने अरुण जेठवा को अपने घर पर बुलाया था।जैसे ही रीडर ने रिश्वत के रु लिए तभी ईओडब्ल्यू की टीम ने रंगे हाथों उन्हें गिरफ्तार कर लिया।कार्यवाही के दौरान eow जबलपुर की टीम में उप पुलिस अधीक्षक मनजीत सिंह, विवेचक निरीक्षक प्रेरणा पाण्डेय, निरीक्षक शशिकला मस्कूले, निरीक्षक मोमेंद्र मर्सकोले,उप निरीक्षक कीर्ति शुक्ला रही।

Share This: