Trending Nowशहर एवं राज्य

सदन में हंगामे के बीच रैबिज इंजेक्शन की एंट्री, बृजमोहन अग्रवाल ने कहा – विधायकों को लगवा दो

रायपुर। CG VIDHANSABHA : सदन में पक्ष विपक्ष में हंगामें के बीच हुई रेबीज इंजेक्शन की एंट्री। सदन में BJP विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने स्वास्थ्य मंत्री TS सिंहदेव से कहा…कल आपने जो रैबिज का इंजेक्शन मंगाया है, इन्हें लगवा दीजिये। बृजमोहन अग्रवाल ने कल सदन में सत्ता पक्ष की तरफ से दिये बयान को अपमान बताते हुए नाराजगी जतायी। कल सदन में ऐसी ही मर्यादित टिप्पणी को सदन की कार्यवाही से विलोपित कर दिया गया था, जिसे लेकर मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि कल मेरी बातों को सदन की कार्यवाही से निकाल दिया गया था। कल विपक्ष ने हंगामे के दौरान जब भजन गाना शुरू कर दिया था, तो सत्ता पक्ष की तरफ से कुछ ऐसी बातें कही गयी, जिसका विपक्ष ने भी उसी अंदाज में जवाब दिया। बाद में उसे विलोपित कर दिया गया। जिस पर मंत्री रविंद्र चौबे ने संसदीय आचरण का विपक्ष को पालन करने की बात कही।

Share This: