मुंगेली। छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी CMHO द्वारा की गई निलंबन कार्रवाई को लेकर स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारियों में भारी आक्रोश व्याप्त है. स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ ने सीएमएचओ पर व्यक्तिगत द्वेष के तहत एकपक्षीय एवं नियमविरुद्ध कार्रवाई करने का आरोप लगाते हुए 19 जनवरी 2026 को सीएमएचओ कार्यालय, मुंगेली के संभाग स्तरीय घेराव का ऐलान किया है.
संघ का आरोप है कि जिलाध्यक्ष डोम प्रकाश कश्यप, आरएचओ, आयुष्मान आरोग्य मंदिर सुरदा के विरुद्ध की गई निलंबन कार्रवाई पूर्णतः अन्यायपूर्ण एवं नियमों के विपरीत है. संघ द्वारा इस संबंध में 15 दिसंबर 2025 और 5 जनवरी 2026 को सीएमएचओ को लिखित रूप से निलंबन निरस्त करने की मांग की गई थी, लेकिन आज तक न तो कोई निर्णय लिया गया और न ही कोई जवाब दिया गया.
इस बीच सीएमएचओ कार्यालय की ओर से 15 जनवरी 2026 को एक पत्र जारी कर सभी खण्ड चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि उनके अधीनस्थ कोई भी कर्मचारी प्रस्तावित घेराव में शामिल न हो. पत्र में यह भी कहा गया है कि यदि कोई कर्मचारी घेराव के समर्थन में शामिल पाया जाता है, तो उसके विरुद्ध आवश्यक अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.
स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ ने प्रशासन के इस पत्र को तानाशाहीपूर्ण बताते हुए कहा है कि इससे कर्मचारियों में आक्रोश और बढ़ा है. संघ ने स्पष्ट किया है कि यदि निलंबन तत्काल निरस्त नहीं किया गया, तो 19 जनवरी को बिलासपुर संभाग के समस्त स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी मुंगेली पहुंचकर सीएमएचओ कार्यालय का घेराव करेंगे.
संघ ने यह भी चेतावनी दी है कि आंदोलन के दौरान यदि स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित होती हैं, तो इसकी पूर्ण नैतिक एवं प्रशासनिक जिम्मेदारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी मुंगेली डॉ. शीला शाह की होगी. संघ का कहना है कि न्याय मिलने तक संघर्ष जारी रहेगा.
