नई दिल्ली। Elon Musk की कंपनी एक्स कॉर्प (X Corp) ने शुक्रवार, 9 जनवरी को 18 बड़े म्यूजिक पब्लिशर्स और यूएस म्यूजिक इंडस्ट्री ट्रेड एसोसिएशन के खिलाफ मुकदमा दायर किया है। एलन मस्क का आरोप है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को म्यूजिकल वर्कस के लिए लाइसेंस खरीदने के लिए ऊंची कीमतें चुकाने पर मजबूर किया जा रहा है।
एक्स ने म्यूजिक पब्लिशर्स के खिलाफ किया केस
टेक्सास के फेडरल डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में एलन मस्क की कंपनी एक्स ने यह मुकदमा दायर किया है। इसमें नेशनल म्यूजिक पब्लिशर्स एसोसिएशन, सोनी म्यूजिक, यूनिवर्सल म्यूजिक, वार्नर चैपल और कई अन्य म्यूजिक पब्लिशर्स पर आरोप लगाए गए हैं। एक्स का आरोप है कि म्यूजिक पब्लिशर्स व्यक्तिगत लाइसेंसिंग डील पर बातचीत करने से इनकार कर रहे हैं और ये फेडरल एंटीट्रस्ट कानून का उल्लंघन है।
एक्स का कहना है कि पब्लिशर्स ने प्लेटफॉर्म पर मौजूद हजारों पोस्ट पर नोटिस भेजकर दबाव बनाने की कोशिश की जा रही है, जिससे प्लेटफॉर्म म्यूजिकल इंडस्ट्री की लाइसेंस से जुड़ी सभी शर्तों को मानने के लिए मजबूर हो जाए। जिन अकाउंट्स पर नोटिस भेजे गए हैं, उनमें कई हाई-प्रोफाइल अकाउंट भी शामिल हैं। शुक्रवार, 9 जनवरी को एक्स ने कहा कि कुछ म्यूजिक पब्लिशर्स व्यक्तिगत समझौता करने के लिए तैयार हैं।
2023 में भी हो चुका है केस
साल 2023 में 17 म्यूजिक पब्लिशर्स ने एक्स के खिलाफ मुकदमा दायर किया था। इसमें एक्स पर आरोप लगाया था कि इस कंपनी ने म्यूजिक पब्लिशर्स की इजाजत लिए बिना यूजर्स को ऑनलाइन म्यूजिक अपलोड करने की इजाजत दे दी है। उस समय 1,700 गानों के कॉपीराइट का उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया था। पब्लिशर्स ने तब 250 मिलियन डॉलर से अधिक के हर्जाने की मांग की थी। लेकिन जब साल 2024 में इस मुकदमे का फैसला आया, जब एक्स ने ये मुकदमा जीता।

