Elon Musk And Donald Trump: मस्क और ट्रंप के बीच हुआ सबकुछ ठीक! Elon Musk ने कहा – मुझे पछतावा है…

Date:

Elon Musk And Donald Trump: नई दिल्ली। दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी एलन मस्क ने बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के खिलाफ पिछले सप्ताह की गई अपनी कुछ सोशल मीडिया पोस्ट पर खेद व्यक्त किया और कहा कि उनकी पोस्ट ” बात बहुत आगे बढ़ गई”। एलन मस्क ने लिखा, “मुझे पिछले सप्ताह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बारे में लिखी गई अपनी कुछ पोस्टों पर खेद है। बात बहुत आगे निकल गईं।”

कैसे शुरू हुई थी तकरार?

Elon Musk And Donald Trump: हाल के दिनों में एलन मस्क और संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति के बीच एक खुलेआम और बहुत ही सार्वजनिक विवाद ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है, जिसमें दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं। ट्रम्प और मस्क के बीच पिछले सप्ताह अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल शुरू हो गया था, जिसमें टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ ने राष्ट्रपति के स्वीपिंग टैक्स (Sweeping Tax) और स्पेंडिंग बिल (Spending Bill) को नफरती कदम बताया था।

Elon Musk And Donald Trump: हालांकि मस्क ने विवाद को कुछ हद तक शांत कर दिया है और डोनाल्ड ट्रंप के बारे में अपने कुछ भड़काऊ सोशल मीडिया पोस्ट हटा दिए हैं, लेकिन राष्ट्रपति अभी भी सुलह के मूड में नहीं दिख रहे हैं और उन्होंने मस्क को चेतावनी दी है कि अगर उन्होंने 2026 के मध्यावधि चुनावों में डेमोक्रेट्स का समर्थन किया तो उन्हें “बहुत गंभीर परिणाम” भुगतने होंगे।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

मंडई में कार्यक्रम खून-खराबा:  धारदार हथियार से युवक की निर्मम हत्या, 5 संदेही हिरासत में

रायपुर/तिल्दा। रायपुर जिले के तिल्दा थाना क्षेत्र अंतर्गत आयोजित...