Election Result 2022: 4 राज्यों में BJP की प्रचंड जीत के बाद बौखलाए मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक, किसान आंदोलन को लेकर दिया भड़काऊ बयान

Date:

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजे सामने आ चुके हैं। पंजाब को छोड़कर बाकी चारों राज्यों में भारतीय जनता पार्टी के लिए अच्छी खबर सामने आई है। इस चुनाव में उत्तर प्रदेश में 37 साल बाद ऐसा देखने को मिला है जब भाजपा का कोई नेता दोबारा मुख्यमंत्री की कुर्सी पर काबिज होने में कामयाब रहा है। 4 राज्यों में भाजपा की प्रचंड जीत के बाद अब मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक की बौखलाहट देखने को मिल रही है।


सत्यपाल मलिक ने किसानों के मुद्दे को लेकर सरकार को घेरेते हुए कहा है, ‘अगर किसानों की ‘मांगें पूरी नहीं की गईं तो, उन्हें मनवाने के लिए वे हिंसा का रास्ता अपना सकते हैं।’ राजस्थान के जोधपुर में एक कार्यक्रम में सत्यपाल मलिक ने कहा, ‘दिल्ली को मेरी सलाह है कि उनके साथ न भिड़े, वे खतरनाक लोग हैं।’ उन्होंने यह भी दावा किया कि किसानों का मुद्दा उठाने के कारण अपना पद खोने का उन्हें कोई डर नहीं है।’ राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने ये भी कहा, ‘किसान जो चाहते हैं, उसे हासिल कर लेंगे। अगर यह बातचीत के जरिये नहीं मिला तो, वे लड़कर ले लेंगे। अगर लड़कर नहीं मिला तो वे हिंसा के माध्यम से ले लेंगे।’

किसान आंदोलन को लेकर कही ये बात

केन्द्र के कृषि कानूनों के विरोध में करीब एक साल चले किसानों के आंदोलन को लेकर मलिक ने कहा, ‘उनका मुंह बंद नहीं किया जा सकता। उन्हें पता है कि अपनी मांगें कैसे मनवानी हैं। अगर ये मांगें नहीं मानी गईं तो, वे अपना आंदोलन फिर शुरू करेंगे।’

मोदी से ले सकता हूं पंगा- मलिक

राज्यपाल ने कहा, ‘मैं दिल्ली में डेढ़ कमरे के मकान में रहता हूं, इसलिए मैं किसानों के मुद्दे पर मोदी से पंगा ले सकता हूं।’ उन्होंने कहा, ‘मेरी केन्द्र से कोई दुश्मनी नहीं है लेकिन मैं किसानों के लिए अपना पद छोड़ सकता हूं।’ अपनी पुरानी टिप्पणी दोहराते हुए मलिक ने कहा कि पहले भी किसानों के मुद्दे पर उन्होंने जब प्रधानमंत्री से मुलाकात की थी तो महज पांच मिनट में ही उनकी लड़ाई हो गई थी।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related