ELECTION BREAKING : बीजेपी ने नागालैंड और मेघालय विधानसभा चुनावों के लिए जारी की उम्मीदवारों की सूची

ELECTION BREAKING : BJP releases list of candidates for Nagaland and Meghalaya assembly elections
डेस्क। नागालैंड और मेघालय में विधानसभा चुनाव होने वाले है। वहीं चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने नागालैंड के लिए 20 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। अलग-अलग सीटों पर इन उम्मीदवारों के नाम की घोषणा हो गई है। भाजपा नगालैंड की 20 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, वहीं बाकी की 40 सीटें सहयोगी दल एनडीपीपी को दी गई हैं।
नगालैंड भाजपा प्रदेश अध्यक्ष तेमजेन इम्ना को अलोंगटकी विधान सभा क्षेत्र से पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है। अन्य नामों की भी घोषणा की गई है। देखें सूची-
We will contest on 20 out of 60 seats in Nagaland. Rest of the seats have been given to our alliance partner NDPP. We'll contest on all 60 seats in Meghalaya. Our tagline is 'M Power Meghalaya' means Modi-powered Meghalaya and a double-engine government will be formed there: BJP pic.twitter.com/AjN4jaLrjy
— ANI (@ANI) February 2, 2023
इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी ने मेघालय विधानसभा चुनाव के लिए भी सभी 60 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। नलिन कोहली ने कहा है कि मेघालय चुनाव के लिए हमारी टैगलाइन है ‘एम पॉवर मेघालय’ यानी ‘मोदी पॉवर्ड मेघालय’, उन्होंने कहा, जल्द ही यहां भी डबल इंजन की सरकार बनेगी।
BJP announces a list of 60 candidates for the upcoming Meghalaya Legislative Assembly election pic.twitter.com/ozVkp2zlLl
— ANI (@ANI) February 2, 2023