RAIPIR ब्रेकिंगरायपुर।राजधानी में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। चंगोराभाठा निवासी एक बुजुर्ग ने बैरनबाजार चौक स्थित महिला थाने के सामने ही कीटनाशक पी लिया। अचानक तबीयत बिगड़ने पर थाने के स्टाफ की नजर उस पर पड़ी। तुरंत कोतवाली थाने को सूचना दी गई और एम्बुलेंस की मदद से बुजुर्ग को अस्पताल पहुंचाया गया।
फिलहाल बुजुर्ग का इलाज मेकाहारा (अंबेडकर अस्पताल) में जारी है। डॉक्टरों के मुताबिक, उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस घटना के कारणों की जांच कर रही है।
