chhattisagrhTrending Now

जंगल में हाथी के हमले से बुजुर्ग की मौत, इलाके में फैली सनसनी

सूरजपुर। जिले के कल्याणपुर से लगे ग्राम पंचायत अखोराकला के नजदीक जंगल में हाथी के हमले से बुजुर्ग की मौत हो गई। बुजुर्ग के घर वापस नहीं लौटने पर जब खोजबीन की गई तो उसकी लाश मिली। इसी क्षेत्र में करंट से एक हाथी की मौत हुई थी। एक अन्य हाथी आसपास के गांवों से लगे जंगली क्षेत्र में विचरण कर रहा हैं। घटना से ग्रामीण भयभीत है।

ग्राम पंचायत अखोराकला घाघीटिकरा जिन्दा राम राजवाड़े (67) जंगल जाने के नाम पर घर से निकला था। उसे लकड़ी लेकर घर आना था लेकिन वह वापस नहीं आया। उसी दिन अखोराकला के गन्ने के खेत में हाथी का शव मिला था। बिजली करंट से उसकी मौत हुई थी। गांव के लोगों सुबह से ही घटनास्थल के आसपास ही जमे हुए थे इसलिए जिंदा राम के स्वजन ने सोचा कि वह भी हाथी का शव देखने गया होगा। शाम तक वह वापस नहीं लौटा। तब घरवालों की चिंता बढ़ गई। उसकी तलाश के दौरान एक ग्रामीण ने वृद्ध का शव जंगल में होने की सूचना स्वजन व वन विभाग को दी। इसके पश्चात वन विभाग के कर्मचारियों व स्वजन ने घटनास्थल पहुंचकर जांच की तो मृतक का शव बरामद हुआ।

birthday
Share This: