Trending Nowदेश दुनिया

मोदी मंत्रिमंडल विस्तार: भारत के नए गृह राज्य मंत्री सियासी गलियारों में घिरे

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया था. पीएम मोदी के मंत्रिमंडल विस्तार में पश्चिम बंगाल के कूचबिहार सीट से जीतकर लोकसभा पहुंचे निशिथ प्रमाणिक को भी राज्य मंत्री बनाया गया. पीएम मोदी ने प्रमाणिक को गृह राज्य मंत्री का पदभार दिया है. गृह राज्य मंत्री बनने के बाद निशिथ प्रमाणिक जन्म स्थान को लेकर सियासी गलियारों में घिरते नजर आ रहे हैं. एक बांग्लादेशी फेसबुक पेज ‘पुजार माला’ ने विवादित पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में भारत के नए गृह राज्य मंत्री निशिथ प्रमाणिक को ‘सन ऑफ गायबांधा, बांग्लादेश’ बताया गया है. इस पोस्ट में दावा किया गया है कि निशिथ प्रमाणिक का जन्म बांग्लादेश के हरिनाथपुर इलाके में स्थित गायबांधा में हुआ था. अब इसे लेकर सियासी घमासान मच गया है.  उत्तर बंगाल से आने वाले टीएमसी के वरिष्ठ नेता पार्थ प्रतिम रॉय ने निशिथ प्रमाणिक के जन्म स्थान को लेकर उठे विवाद पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें अपने जन्म स्थान को लेकर तस्वीर साफ करनी चाहिए. पार्थ प्रीतम ने कहा कि एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते यह मांग करते हैं कि गृह राज्य मंत्री को दावों पर सफाई देनी चाहिए. यह बताना चाहिए कि वे सन ऑफ बांग्लादेश हैं या सन ऑफ कूचबिहार. उन्होंने कहा कि यदि पोस्ट में किया गया दावा सही नहीं है तो उन्हें इसके खिलाफ एक्शन लेना चाहिए. गौरतलब है कि निशिथ प्रमाणिक उत्तर बंगाल के कूचबिहार लोकसभा सीट से सांसद हैं.

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: