X ACCOUNT HACKED : डिप्टी सीएम का ‘एक्स’ अकाउंट हैक, पाकिस्तान-तुर्की झंडे वाली पोस्ट वायरल

Date:

X ACCOUNT HACKED : Deputy CM’s ‘X’ account hacked, post with Pakistan-Türkiye flags goes viral

मुंबई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के ‘एक्स’ (पूर्व ट्विटर) अकाउंट को रविवार को हैक कर लिया गया। हैकर्स ने अकाउंट पर पाकिस्तान और तुर्की के झंडे वाली तस्वीरें पोस्ट कीं। यह घटना उस समय हुई जब भारत और पाकिस्तान एशिया कप में अपना दूसरा मुकाबला खेलने वाले थे।

तुरंत कार्रवाई

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हैकिंग की सूचना मिलते ही साइबर क्राइम पुलिस को तुरंत जानकारी दी गई। अकाउंट को सही करने में लगभग 30 से 45 मिनट का समय लगा। तकनीकी टीम ने सभी पोस्ट हटा दी और अकाउंट को पुनः प्राप्त किया।

सोशल मीडिया पर हड़कंप

घटना के कारण सोशल मीडिया पर हड़कंप मच गया। यह घटना याद दिलाती है कि बड़े सार्वजनिक अकाउंट भी साइबर हमलों के शिकार हो सकते हैं।

पहले भी हो चुका है ऐसा

इससे पहले मई 2024 में असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी (APCC) के ‘एक्स’ अकाउंट को हैक किया गया था। उस समय अकाउंट का नाम बदलकर ‘टेस्ला इवेंट’ कर दिया गया और प्रोफाइल चित्र में टेस्ला का लोगो लगा दिया गया था।

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related