![](https://khabarchalisa.com/wp-content/uploads/2023/05/2023-05-10-09-36-41-10-5-7-750x450.jpg)
इंदौर। इंदौर में मेट्रो के ट्रायल रन के लिए अब चार माह ही बचे हैं। सितंबर में ट्रायल रन से पहले गांधी नगर में 26 हेक्टेयर जमीन पर मेट्रो डिपो के निर्माण की तैयारी जोरों पर है। मेट्रो डिपो में स्टेबलिंग यार्ड 28 लाइन का बनाया जाना है, लेकिन ट्रायल रन के पहले आठ लाइन का स्टेबलिंग यार्ड तैयार किया जाएगा। इसके बाद अगले चरण में 20 लेन का ट्रैक तैयार किया जाएगा।
डिपो में मेट्रो ट्रेन के निरीक्षण व परीक्षण के लिए चार लेन का निरीक्षण शेड बनाया जा रहा है। इसकी ऊंचाई नौ मीटर व लंबाई 160 मीटर होगी। ऐसे में इसमें क्रेन का उपयोग भी किया जाएगा। यहां मेट्रो ट्रेन के पहुंचने पर उसकी जांच होगी। इस शेड के निर्माण के लिए लोहे के पिलर लगाए जा चुके हैं। शेड लगाना बाकी है। स्टेबलिंग यार्ड भी सितंबर के पहले तक तैयार हो जाएगा। डिपो के पास ही मेट्रो का 920 मीटर का टेस्ट ट्रैक भी बनकर तैयार है। मेट्रो ट्रेन के असेंबल होने के बाद इस ट्रैक पर मेट्रो ट्रेन को चलाकर उसकी जांच की जाएगी। इस ट्रैक पर पटरियों को बिछाने का कार्य पूर्ण हो चुका है।