ED RAID BREAKING : मंत्री के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी, राजनीतिक हलचल तेज …

Date:

 

चेन्नई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने तमिलनाडु के मंत्री आई. पेरियासामी और उनके परिवार से जुड़े कई ठिकानों पर शनिवार को छापेमारी की। ये छापे चेन्नई के ग्रीनवेज रोड स्थित आवास, तिरुवल्लीकेनी विधायक गेस्ट हाउस, मदुरै और डिंडीगुल की संपत्तियों पर एक साथ किए गए।

ईडी की यह कार्रवाई संदिग्ध धन शोधन और अवैध वित्तीय लेन-देन की जांच से जुड़ी है। छापेमारी के दौरान ग्रीनवेज रोड स्थित मंत्री के घर पर स्थानीय लोगों ने अधिकारियों को भीतर जाने से रोकने की कोशिश की, जिससे हालात तनावपूर्ण हो गए। मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई और इलाका छावनी में तब्दील हो गया।

सूत्रों के अनुसार, ईडी अधिकारी अब भी मंत्री के वित्तीय रिकॉर्ड और संपत्तियों की जांच कर रहे हैं। इस कार्रवाई को तमिलनाडु में केंद्रीय एजेंसियों के हस्तक्षेप के बड़े पैटर्न का हिस्सा माना जा रहा है।

गौरतलब है कि इस साल की शुरुआत में ईडी ने टीएएसएमएसी में 1,000 करोड़ रुपये की कथित अनियमितताओं की जांच की थी, जिसमें निविदा प्रक्रियाओं, शराब की बोतलों पर बढ़े शुल्क और लाइसेंसिंग घोटाले की बात सामने आई थी। उस मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने ईडी को कड़ी फटकार लगाते हुए जांच पर रोक लगा दी थी।

हाल ही में ईडी ने पूर्व पर्यावरण अधिकारी एस. पांडियन से जुड़े भ्रष्टाचार मामले में भी छापेमारी की थी, जिसमें नकदी, सोना, हीरे और संपत्ति के दस्तावेज बरामद किए गए थे।

पेरियासामी पर छापेमारी के बाद तमिलनाडु की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। जहां सत्तारूढ़ द्रमुक ने एक बार फिर केंद्र पर राजनीतिक बदले की कार्रवाई का आरोप लगाया है, वहीं विपक्ष का कहना है कि भ्रष्टाचार उजागर करने के लिए यह जांच जरूरी है।

 

 

 

 

 

 

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

CG Breaking: संपत्ति गाइडलाइन दरों में संशोधन को मंजूरी, 30 जनवरी 2026 से लागू होंगे नए रेट

CG Breaking:  रायपुर। छत्तीसगढ़ में जमीन-मकान की खरीदी-बिक्री करने...