
नई दिल्ली। भारत में प्रचलित मोबाइल ब्रांड विवो (Vivo Moblie) ईडी ( एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट) ने शिकंजा कसा है। ईडी द्वारा प्राप्त ऑफिसयल जानकारी के अनुसार मोबाइल ब्रांड वीवो मोबाइल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड से संबंधित देश भर के 48 जगहों पर छापेमारी की है और उससे संबंधित 23 कंपनियों शेष राशि को जप्त कर लिया गया है। इसमे 119 बैंक खातों से 465 करोड रुपए सीज किये गए हैं। जिसमें इंडिया के 66 करोड़ एफडी 2 किलो सोने की छड़ और 73 लाख रुपए नगद शामिल है।