ED RAID BREAKING : छत्तीसगढ़ में ईडी की बड़ी कार्रवाई, कृषि कारोबारियों और होटल व्यवसायी के ठिकानों पर छापा …

ED RAID BREAKING : Big action by ED in Chhattisgarh, raids on the premises of agricultural businessmen and hoteliers…
रायपुर/भिलाई, 03 सितंबर 2025। प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने बुधवार सुबह रायपुर और दुर्ग-भिलाई में एक साथ कई ठिकानों पर दबिश दी। रायपुर में शंकर नगर चौपाटी, महावीर नगर और अमलीडीह विस्टा कॉलोनी में तीन कृषि कारोबारियों के घरों और ऑफिसों पर छापा मारा गया। टीम दस्तावेजों की गहन जांच कर रही है।
भिलाई-3 में अन्न भूमि ग्रीन टेक प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर शिवकुमार मोदी के घर भी कार्रवाई जारी है। 6 से अधिक अधिकारी घर के भीतर दस्तावेज खंगाल रहे हैं, वहीं बाहर CRPF का पहरा लगाया गया है। यह कंपनी कृषि और बुनियादी ढांचे से जुड़ा काम करती है, जिसमें ड्रिप सिंचाई, कांटेदार तार, सौर जल पंप और कृषि उपकरण शामिल हैं। वित्तीय अनियमितताओं की शिकायत के बाद ED ने यह कदम उठाया है।
इससे पहले दुर्ग जिले के दीपक नगर स्थित बड़े होटल कारोबारी के बंगले पर भी छापा मारा गया था। ED अफसरों ने वहां भी दस्तावेजों की जांच की।
हालांकि अभी तक इस कार्रवाई को लेकर ED की ओर से आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन दबिश से कारोबारी जगत में हड़कंप मच गया है।