Trending Nowशहर एवं राज्य

ED REVELATION ON RAID BREAKING : किस वजह से भूपेश बघेल के ठिकानों पर मारा छापा ? ED के बयान से बड़ा खुलासा …

ED REVELATION ON RAID BREAKING : Why was the raid conducted at Bhupesh Baghel’s hideouts? Big revelation from ED’s statement…

रायपुर। ED REVELATION ON RAID BREAKING प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में 14 स्थानों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 2161 करोड़ रुपये के शराब घोटाले से जुड़े मामलों में छापेमारी की। यह कार्रवाई धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत की गई है।

ED REVELATION ON RAID BREAKING ईडी सूत्रों के अनुसार, छापेमारी मुख्य रूप से कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से जुड़े ठिकानों पर हुई। जहां ED की टीम पहुंचीं, वहां भूपेश बघेल स्वयं मौजूद हैं। जांच के दौरान ईडी ने कारों के अंदर तक तलाशी ली।

ED REVELATION ON RAID BREAKING अधिकारियों ने बताया कि इस छापेमारी में कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और डिजिटल डेटा जब्त किए गए हैं, जो शराब घोटाले से जुड़े वित्तीय लेन-देन और संपत्ति की जानकारी दे सकते हैं। ईडी अब इन दस्तावेजों की जांच कर रही है ताकि घोटाले में शामिल अन्य लोगों की पहचान की जा सके।

ED का आरोप –

शराब घोटाले में धन शोधन और वित्तीय अनियमितताएं।

2161 करोड़ रुपये के लेन-देन में कथित गड़बड़ियां।

डिजिटल दस्तावेजों से घोटाले के और सबूत मिलने की संभावना।

 

 

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: