
रायपुर। प्रवर्तन निदेशालय ईडी ने अपने आठ अफसरों को डिप्टी डायरेक्टर पदोन्नत किया है। इसके साथ ही इन्हें देश के क्षेत्रीय कार्यालयों में पदस्थ भी किया है। इनमें हेमंत कुमार रायपुर पदस्थ किए गए हैं।वे आने वाले कुछ दिनों में पदभार ग्रहण करेंगे। इससे पहले 16 जून को भी सहायक निदेशक संदीप आहूजा की पोस्टिंग हुई थी।