Trending Nowदेश दुनिया

दिल्ली जल बोर्ड घोटाला मामले में ईडी ने अदालत में दाखिल किया आरोप पत्र

नई दिल्ली। Delhi Jal Board scam: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिल्ली जल बोर्ड (DJP) के भीतर कथित वित्तीय अनियमितताओं की जांच में एक कदम आगे बढ़ाते हुए चार व्यक्तियों और एक कंपनी के खिलाफ अदालत में चार्जशीट दाखिल की है। ईडी ने आरोप लगाया है कि मामले में लिया गया रिश्वत का पैसा आम आदमी पार्टी को चुनावी फंड के रूप में दिया गया था।

Delhi Jal Board scam: इस मामले की अगली सुनवाई एक अप्रैल को दिल्ली प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) अदालत करने वाली है। अदालत संभवत: यह तय करेगी कि 8,000 पेज तक के दस्तावेजों के साथ 140 पेज की चार्जशीट पर संज्ञान लिया जाए या नहीं।

Delhi Jal Board scam: फ्लो मीटर खरीद की निविदा में भ्रष्टाचार का है आरोप

Delhi Jal Board scam: चार्जशीट में फ्लो मीटर खरीद की निविदा में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। सूत्रों के अनुसार, आरोप पत्र में पूर्व डीजेबी मुख्य अभियंता जगदीश कुमार अरोड़ा, ठेकेदार अनिल कुमार अग्रवाल, एनबीसीसी के पूर्व महाप्रबंधक डी.के. मित्तल, तेजिंदर सिंह और एनकेजी इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के निदेशक, जिनका निधन हो चुका है, का नाम शामिल हैं। हालांकि उन्हें मामले में आरोपी नहीं बनाया गया है।

Advt_160oct2024
Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: