ED कार्रवाई को लेकर कांग्रेस की आर्थिक नाकेबंदी: वीआईपी चौक पर ट्रैक्टर लेकर पहुंचे कार्यकर्ता, सड़क पर लगा जाम

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की ED के द्वारा गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस ने 22 जुलाई को प्रदेशभर में आर्थिक नाकेबंदी का ऐलान किया था। इसपर मंगलवार 22 जुलाई को दोपहर 12 से कांग्रेसी प्रदेश भर के विभिन्न चौक-चौराहों में एकत्र हो गए हैं। राजधानी रायपुर में सबसे बड़ा प्रदर्शन और चक्काजाम वीआईपी रोड पर शुरू हो गया है। यहां ट्रैक्टर लेकर चक्काजाम करने पहुंचे हैं कांग्रेसी। ट्रैक्टर रखकर रिंगरोड को कांग्रेसियों ने जाम कर दिया है, जिससे वीआईपी रोड पर लंबा जाम लग गया है। यहां पर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क पर मौजूद हैं।
रायपुर- प्रदेश कांग्रेस ने मंगलवार की दोपहर 12 बजे से पूर्व घोषित कार्यक्रम के मुताबिक आर्थिक नाकेबंदी शुरू कर दी है। राजधानी रायपुर के वीआईपी चौक में लंबा जाम लग गया है.
बेमेतरा में रायपुर- जबलपुर नेशनल हाईवे पर चक्का जामबेमेतरा जिले में ED की कार्रवाई को लेकर कांग्रेस का प्रदेश भर में आर्थिक नाकेबंदी, कांग्रेस का कार्यकर्ताओं ने रायपुर से जबलपुर नेशनल हाईवे पर चक्का जाम किया है। कांग्रेस ने लगाई भाजपा पर गंभीर आरोप, ED पर भाजपा के एजेंट के रूप मे कार्य करने का आरोप लगाया है। कांग्रेस जिला अध्यक्ष आशीष छाबड़ा के नेतृत्व में प्रदर्शन चल रहा।
महासमुंद जिले में चार जगहों पर जाममहासमुंद में कांग्रेस कमेटी ने जिले में चार जगहों ( एनएच 53 पर घोड़ारी में, एन एच 53 पर तुमगांव में, एनएच 53 पर सरायपाली मे घंटेश्वरी मंदिर के पास और एन एच- 353 पर टेमरी के पास) पर चक्काजाम किया। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फुका गया। घोडारी में पूर्व विधायक विनोद चन्द्राकर के नेतृत्व में , तुमगांव में जिला अध्यक्ष रश्मि चन्द्राकर के नेतृत्व में , सरायपाली में विधायक चातुरी नंद के नेतृत्व में एवं टेमरी में विधायक द्वारिकाधीश यादव के नेतृत्व में चक्का जाम किया है।
जगदलपुर में एनएच 30 किया गया जामबस्तर संभागीय मुख्यालय जगदलपुर में आर्थिक नाकेबंदी के दौरान विरोध प्रदर्शन जारी। सैकड़ों कांग्रेसी नेशनल हाइवे 30 पर धरने पर बैठे हैं। ईडी की कार्रवाई से नाराज कांग्रेसी आर्थिक नाकेबंदी कर रहे हैं। विधायक लखेस्वर बघेल के अलावा सैकड़ों कांग्रेसी विरोध प्रदर्शन में शामिल हैं।
धमतरी में रायपुर-जगदलपुर मार्ग पर जामधमतरी में कांग्रेस का प्रदर्शन NH 30 पर शुरू हो गया है। सेहराडबरी सिग्नल के पास सड़क पर कांग्रेसी बैठे हैं। जिले के तीनों विधानसभा के कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद हैं। रायपुर- जगदलपुर मुख्य मार्ग में यातायात बाधित कर दिया गया है। सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लाइन लग गई है। ईडी, सीबीआई, आडानी भगाओ राज्य बचावो के नाम से लगा रहे नारे। प्रदर्शन स्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है।
बालोद में कुसुमकसा चौक पर कांग्रेस ने किया चक्का जामबालोद जिले में कुसुमकसा चौक पर कांग्रेस ने चक्का जाम किया। ईडी के ख़िलाफ़ लगाये नारे। हसदेव जंगल बचाने और अडानी को छत्तीसगढ़ से भागने की बात कर रहे हैं। कांग्रेस के इस चाक्का जाम और आर्थिक नाके बन्दी के कारण दल्लीराजहरा- बालोद- राजनादगांव मुख्य मार्ग बंद हो गया है। डौंडीलोहारा विधायक अनिला भेड़िया और बालोद विधायक संगीता सिन्हा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद हैं।