दुर्ग । शांत प्रकृति के लिए जाने जाने वाले भिलाई टाउनशिप में रात 2.30 बजे कोतवाली थाना के पास ग्लोब चौक पर आधी रात गोलियां चली. दो गुटों के बीच की आपसी रंजिश में हुई गोलीबाली में एक शख्स घायल हो गया, जिसे रायपुर रिफर किया गया है.
बता दें कि सप्ताहभर में भिलाई में गोलीबारी की यह दूसरी घटना है. रात को अनिल जोस और स्टेनली ग्रुप के बीच चल रहे विवाद की वजह से गोलीबारी की घटना होने की बात कही जा रही है. घटना में गंभीर रूप से घायल शख्स को रायपुर रिफर किया गया है. इस बीच पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.