CG NEWS : दुर्ग में सनसनी, बंद कमरे में मां-बेटी जिंदा जलीं, आत्महत्या या साजिश ?

CG NEWS : Sensation in Durg, mother and daughter burnt alive in a closed room, suicide or conspiracy?
दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के नंदिनी टाउनशिप में सोमवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां मां-बेटी जिंदा जल गईं। घटना में 35 वर्षीय जागेश्वरी साहू और उनकी 7 वर्षीय बेटी दिव्यांशी साहू की मौत हो गई। दोनों की लाशें बेड पर बुरी तरह झुलसी हुई हालत में मिलीं। कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था, जिससे मामले में आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है।
कैसे हुआ हादसा?
घटना सोमवार सुबह करीब 6:30 बजे हुई। जागेश्वरी के पिता सीताराम साहू, जो BSP के रिटायर्ड कर्मचारी हैं, टहलने निकले हुए थे। करीब 6:45 बजे लौटते समय उन्होंने घर से धुआं उठते देखा। घबराकर उन्होंने पड़ोसियों को बुलाया और दरवाजा तोड़ा। अंदर का दृश्य देखकर सभी सन्न रह गए — मां-बेटी बिस्तर पर झुलसी हालत में मृत पड़ी थीं।
पुलिस और फोरेंसिक टीम जांच में जुटी
सूचना मिलने पर नंदिनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और फोरेंसिक टीम ने सबूत इकट्ठा किए। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए कचंदूर मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। एएसपी पद्मश्री तंवर ने बताया कि “मामला आत्महत्या जैसा प्रतीत हो रहा है, लेकिन हर एंगल से जांच की जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति साफ होगी।”
तलाक के चलते तनाव में थी जागेश्वरी?
पुलिस जांच में सामने आया है कि जागेश्वरी पिछले 5 साल से अपने पति से अलग रह रही थी और तलाक का केस कोर्ट में चल रहा था। वह बेटी के साथ अपने पिता के बीएसपी क्वार्टर में रहती थी। आशंका जताई जा रही है कि सामाजिक और मानसिक तनाव के कारण यह कदम उठाया गया होगा।
आखिरी वीडियो और कई सवाल
घटना से पहले जागेश्वरी और दिव्यांशी का एक रील वीडियो सामने आया है, जिसमें वे मस्ती करती दिख रही हैं। सवाल यह उठ रहा है कि क्या यह वाकई आत्महत्या है या इसके पीछे कोई साजिश? पुलिस सभी पहलुओं की गहराई से जांच कर रही है।