
CG SEX RACKET BUSTED : Sex racket busted in Hotel Isha
दुर्ग। वैशाली नगर थाना पुलिस ने भिलाई के सुपेला क्षेत्र में सेक्स रैकेट का बड़ा खुलासा किया है। गदा चौक स्थित होटल ईशा में चल रहे देह व्यापार की सूचना पर पुलिस ने दबिश दी और होटल के मैनेजर शिव कुमार कुर्रे व एक ग्राहक मोहम्मद शोयेब को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। वहीं होटल मालिक निक्कु उर्फ अमित के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है, जो फिलहाल फरार है।
कैसे हुआ भंडाफोड़
31 अगस्त 2025 को मुखबिर से मिली जानकारी पर पुलिस टीम ने कार्रवाई की। पुलिस ने एक कर्मचारी को प्वाइंटर बनाकर होटल भेजा। चिन्हित नोट मैनेजर को देने और कमरे में जाने के बाद मिस्ड कॉल के जरिए पुलिस को इशारा दिया गया। जैसे ही संकेत मिला, पुलिस टीम ने होटल में दबिश दी।
पुलिस को क्या मिला
मैनेजर की तलाशी में चिन्हित 500-500 रुपये के नोट मिले। साथ ही 5 डिब्बा आपत्तिजनक सामग्री, मोबाइल फोन जिनमें लड़कियों की तस्वीरें ग्राहकों को भेजी जाती थीं, और एक रजिस्टर जिसमें लड़के-लड़कियों के नाम और समय दर्ज थे, बरामद किए गए। पूछताछ में मैनेजर ने स्वीकार किया कि यह काम होटल मालिक के कहने पर किया जाता था।
कमरा नंबर 15 की तलाशी में ग्राहक शोयेब खान को पकड़ा गया, जिसके पास मोबाइल फोन और बेड के नीचे आपत्तिजनक सामान मिला।
मामला दर्ज
तीनों आरोपियों के खिलाफ अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम 1956 की धारा 3, 4, 5 और 7 के तहत अपराध दर्ज किया गया। मैनेजर और ग्राहक को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है, जबकि होटल मालिक की तलाश जारी है।
पुलिस ने इस कार्रवाई को सफलतापूर्वक अंजाम देने वाली वैशाली नगर पुलिस टीम की सराहना की है।