रंजिश के चलते… भाई-भतीजों ने सब्बल-फावड़े से की हत्या फिर ट्रैक्टर चढ़ाकर हादसा दिखाने का किया प्रयास, आरोपी फरार

- पुलिस ने हत्या सहित अन्य धाराओं में केस दर्जकर जांच शुरू की
देवास/खातेगांव। बिजली के तार लगाने की बात को लेकर करीब दो साल पहले हुए विवाद व रंजिश के चलते जिले के खातेगांव क्षेत्र के ग्राम चंदवाना में बड़े भाई ने अपने दो बेटों के साथ मिलकर छोटे भाई की हत्या कर दी। दो पहिया वाहन से गिराकर सब्बल व फावड़े से हत्या की और फिर ट्रैक्टर चढ़ाकर उसे हादसे का रूप देने का प्रयास किया। हत्या के बाद तीनों आरोपी फरार हैं, पुलिस ने हत्या सहित अन्य धाराओं में केस दर्जकर जांच शुरू की है।
ग्राम चंदवाना निवासी रामविलास प्रजापति (४५) अपने ईंट के भट्टे से जुड़े किसी काम की वजह से दो पहिया वाहन से सोमवार रात को जा रहा था। रास्ते में उसके टप्पर जाने के रास्ते चंदवाना रोड पर रामविलास का बड़ा भाई भागीरथ प्रजापति व उसके दो बेटे सुनील व अनिल पहुंचे और रंजिश के चलते विवाद करते हुए रामविलास का दो पहिया वाहन रोककर उसे नीचे गिरा दिया और तीनों ने मिलकर सब्बल व फावड़े से हमला कर दिया। सिर पर गंभीर चोट लगने से रामविलास की मौत हो गई, इसके बाद आरोपी सुनील ने रामविलास के ऊपर ट्रैक्टर चढ़ा दिया। मामले की जानकारी मिलने पर खातेगांव पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस को पहले हादसे की सूचना मिली थी लेकिन जांच व रामविलास के परिजनों के बयान के बाद हत्या का पता चला। सोमवार देररात करीब पौने तीन बजे आरोपी भागीरथ व उसके बेटों सुनील व अनिल के खिलाफ धारा ३०२, ३४१, ३४ के तहत केस दर्ज किया है। खातेगांव टीआई महेंद्रसिंह परमार ने बताया पुरानी रंजिश के चलते हत्या हुई है, तीनों आरोपियों की तलाश की जा रही है।
फरियादी पक्ष पर दो साल पहले दर्ज हुआ था केस : पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी व फरियादी दोनों ही पक्ष ईंट भट्टे से जुड़ा कामकाज अलग-अलग स्थान पर देखते हैं। करीब दो साल पहले इनके बीच विवाद की शुरुआत हुई थी, उस दौरान मारपीट में वर्तमान आरोपी पक्ष का व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ था, मामले में रामविलास व उसके एक अन्य भाई सहित दो बेटों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था तभी से दोनों पक्षों के बीच रंजिश शुरू हो गई थी।
मिर्जापुर में हुई हत्या के आरोपी की भी तलाश जारी
कुछ दिन पहले खातेगांव थाना क्षेत्र के ही मिर्जापुर में रबी फसलों की सिंचाई का ठेका लेने वाले युवक की हत्या कर दी गई थी। उसका शव पत्थर बंधी स्थिति में खेत के पास से ही एक नाले से मिला था। मामले में पुलिस ने हत्या का केस अज्ञात आरोपी की तलाश शुरू की थी।