CG CONTROVERSY : DSP-होटल कारोबारी कंट्रोवर्सी, 1400 पन्नों की जांच रिपोर्ट भेजी गई गृह विभाग

Date:

CG CONTROVERSY : DSP-hotel businessman controversy, 1400-page investigation report sent to Home Department

रायपुर। रायपुर के होटल कारोबारी दीपक टंडन और दंतेवाड़ा की DSP कल्पना वर्मा से जुड़ी बहुचर्चित कंट्रोवर्सी की जांच पूरी हो चुकी है। ASP तारकेश्वर पटेल के नेतृत्व में की गई 30 दिन की जांच के बाद करीब 1400 पन्नों की रिपोर्ट छत्तीसगढ़ गृह विभाग को सौंप दी गई है।

जांच रिपोर्ट में दावा किया गया है कि DSP कल्पना वर्मा ने कारोबारी से न सिर्फ बड़ी रकम और महंगे गिफ्ट लिए, बल्कि वॉट्सऐप चैट के जरिए पुलिस विभाग की गोपनीय और खुफिया जानकारियां भी साझा कीं। रिपोर्ट में यह भी सामने आया है कि चैट में 3 IPS अधिकारियों के नामों का उल्लेख है और उनसे जुड़ी संवेदनशील सूचनाएं लीक हुई हैं।

वॉट्सऐप चैट में खुफिया इनपुट लीक होने का दावा –

जांच में DSP और कारोबारी के बीच हुई वॉट्सऐप चैट्स का जिक्र है, जिनमें नक्सली गतिविधियों, सुरक्षा बलों की तैनाती और ऑपरेशन से जुड़े इनपुट साझा किए जाने के संकेत मिले हैं। सुरक्षा विशेषज्ञों के मुताबिक, इस तरह की जानकारी लीक होना राज्य की आंतरिक सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा है। इसी वजह से रिपोर्ट को गोपनीय रखा गया है और उच्च स्तर पर इसकी समीक्षा की जा रही है।

2.5 करोड़ की वसूली और महंगे गिफ्ट का आरोप –

होटल कारोबारी दीपक टंडन ने आरोप लगाया है कि साल 2021 से DSP कल्पना वर्मा ने कथित ‘लव ट्रैप’ के जरिए उससे करीब 2.5 करोड़ रुपए की वसूली की। आरोपों में करीब 2 करोड़ कैश, एक लग्जरी कार, 12 लाख की डायमंड रिंग, 5 लाख के सोने के गहने और अन्य महंगे गिफ्ट शामिल बताए गए हैं। टंडन का कहना है कि शिकायत के बावजूद अब तक कार और गहने वापस नहीं किए गए।

होटल खोलने के नाम पर पैसे लेने का दावा –

जांच में यह भी सामने आया है कि DSP ने अपने भाई के नाम पर होटल खोलने के बहाने कारोबारी से पैसे लिए। इस मामले में बैंक ट्रांजेक्शन, प्रॉपर्टी दस्तावेज और वित्तीय लेन-देन की अलग से गहन जांच की गई है। DSP का पक्ष है कि टंडन पर उनके पिता का करीब 42 लाख रुपए बकाया है, जिसके बदले तीन चेक दिए गए थे।

DSP कल्पना वर्मा का पलटवार –

DSP कल्पना वर्मा ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को साजिश बताते हुए खारिज किया है। उनका कहना है कि सोशल मीडिया पर वायरल चैट फेक हैं और उन्हें बदनाम करने के उद्देश्य से पूरा मामला खड़ा किया गया है। उन्होंने जांच एजेंसियों को पूरा सहयोग देने और सच्चाई सामने आने का दावा किया है।

 

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related