Trending Nowशहर एवं राज्य

नशे में धुत्त युवकों ने इतनी जोर से टक्कर मारी कि युवती की चली गई जान, स्कूटी की हो गई दो टुकड़े

कोरबा। नशे में लगातार दुर्घटनाएं घट रही है। किसी की जान चली जा रही है, तो कोई जीवनभर के लिए अपाहिज हो जा रहा है। वहीं नशेड़ियों की गलती का भुगतना दूसरों को भुगतना पड़ता है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है। कोरबा में देर रात बाइक की टक्कर से स्कूटी सवार एक युवती की जान चली गई।

 

नशेड़ी युवकों ने बाइक से इतनी तेजी से टक्कर मारी कि स्कूटी के दो टुकड़े हो गए। इससे स्कूटी में सवार युवती दूर छिटक गई। घटना के बाद आसपास खड़े लोगों ने बाइक से सड़क पर गिरे दो बाइक सवारों को पकड़ लिया। वहीं एक युवक भाग निकला। लोगों ने एक युवक को पुलिस के हवाले कर दिया है, जबकि दूसरे को घायल होने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हादसा रामपुर पुलिस चौकी क्षेत्र में हुआ। पुलिस के अनुसार राजेंद्र नगर निवासी सेजल राखोड़े (22) पुत्री संजय राखोड़े शनिवार रात करीब 8 बजे रविशंकर नगर से स्कूटी पर अपने घर जा रही थी। अभी वह एमपी नगर के पास पहुंची थी कि तेज रफ्तार बाइक ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही स्कूटी के दो टुकड़े हो गए। वहीं पल्सर सवार तीनों युवक भी सड़क पर गिर पड़े।

पुलिस ने बताया कि इस दौरान तीनों युवक नशे में धुत थे। हादसा होते देख आसपास के लोग एकत्र हो गए और युवकों को पकड़ लिया। हालांकि इस दौरान एक युवक भाग गया। आज पुलिस ने जानकारी दी कि उस युवक की तलाश की जा रही है। रविवार की शाम तक वह पुलिस की पकड़ से दूर था।

दुर्घटना के बाद स्थानीय लोग सेजल को उठाकर पास के निजी अस्पताल में ले गए, लेकिन वहां देर रात उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरा युवक गुलशन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसका कहना है कि वह बाइक नहीं चला रहा था। हादसा बाइक चालक की लापरवाही से हुआ है। फिलहाल पुलिस ने बाइक जब्त कर मामला दर्ज कर लिया है। तीसरे युवक का भी पता लगाया जा रहा है। वह रविवार की रात तक नहीं मिला था।

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: