नशेड़ी बेटे ने तवा से वार कर वृद्ध पिता को उतारा मौत के घाट, नशे के लिए पैसे नहीं देने पर दिया वारदात को अंजाम, गिरफ्तार

Date:

रायगढ़ : चक्रधर नगर थाना क्षेत्र से नशेड़ी बेटे द्वारा पैसा नहीं दिए जाने पर पिता पर तवा से वार कर मौत के घाट उतार दिया ना का मामला सामने आया है। आरोपी बेटे की मां की शिकायत पर पुलिस ने धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा जाएगा।

पूरी घटना कल शाम 5:30 बजे की बताई जा रही है मृतक का नाम धरम सिंह खडिया (उम्र 60 वर्ष)* होने की जानकारी हुई । घटना के संबंध में मृतक की पत्नी श्रीमती नीला खडिया (उम्र 55 वर्ष) बताई कि इनके दो बेटी और एक बेटा उपेन्द्र खडिया (उम्र 20 वर्ष) है । बेटा उपेन्द्र सबसे छोटा है जो नशे का आदी है, हमेशा घर में अपने खर्च के लिये रूपये मांगता था और रूपये नहीं देने पर माता-पिता से झगड़ा, मारपीट करता था ।

श्रीमती नीला खडिया बताई कि पति धरम सिंह खडिया शारीरिक रूप से कमजोर हो जाने से घर में रहते थे, यह मजदूरी कर घर का खर्चा चलाती थी । कल शाम करीब 5:30 बजे उपेन्द्र अपनी मां से नशे के लिये पैसे मांगा, नहीं देने पर उससे हाथ मुक्का से मारपीट किया जिसके बाद उसकी मां घर से निकलकर अपन भाई बहू के घर चली गई । घर में उपेन्द्र और उसका पिता धरम सिंह थे । थोड़ी देर बाद श्रीमती नीला खडिया और उसकी भाई बहू गंगा बाई वापस घर आये तो देखे धरम सिंह के चेहरे, मुंह पर चोटें लगी थी, खून निकला था और धरम सिंह फौत हो चुका था, पास में लोहे का तावा पड़ा था ।

उपेन्द्र खडिया को पूछने पर नशे के लिए पैसा नहीं देने से लोहे के तावा से मारना बताया । श्रीमती नीला खडिया के रिपोर्ट पर थाना चक्रधरनगर में हत्या का अपराध दर्ज कर शव पंचनामा कार्यवाही बाद आरोपी उपेन्द्र खडिया को हिरासत में लेकर थाना लाया गया है, जिसे शीघ्र न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जावेगा ।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

CMHO के निलंबन कार्रवाई से भड़के कर्मचारी, संभाग स्तरीय घेराव का ऐलान

मुंगेली। छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में मुख्य चिकित्सा एवं...