chhattisagrhTrending Now

Drugs queen Navya Malik case: पुलिस की इस पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे … बड़े कारोबारी से संबंध का खुलासा, मिले कई अश्लील वीडियो…

Drugs queen Navya Malik case: रायपुर. राजधानी की ड्रग्स क्वीन नव्या मलिक (Navya Malik) को पुलिस ने 4 सितंबर तक रिमांड पर लिया है. रिमांड के दौरान अधिकारियों की टीम नव्या से लगातार पूछताछ कर रही है. रायपुर पुलिस की इस पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए है. लेकिन नव्या ने पुलिस के ऐसे कई सवाल है जिसका जवाब नहीं दिया, यही कारण है कि पुलिस अब नव्या के नार्को टेस्ट कराने की तैयारी कर रही है. डतना ही नहीं ड्रग्स क्वीन Navya Malik के कई अश्लील वीडियो भी पुलिस को एक आरोपी के मोबाइल से मिले है, उस मोबाइल में नव्या के 3 वीडियो के मिलने की बात सामने आई है, वहीं अन्य लड़कियों की पहचान नहीं हो सकती है. एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि प्रारंभिक जांच में उसने शराब कारोबारी अनवर ढेबर और उनके बेटे शोएब ढेबर से अपना कनेक्शन कबूल लिया है. उसने शोएब को अपना दोस्त बताया है और उसके साथ पार्टी करना भी कबूल किया है.

उसने शोएब के घर का इंटीरियर डिजाइन किया है. इसी दौरान उसकी दोस्ती हुई थी. नव्या कई बार विदेश भी गई है. उसने दुबई, सिंगापुर, तुर्की, थाईलैंड के अलावा मालदीव समेत कई देश जाना कबूल किया है. पुलिस उसके विदेश यात्रा की भी जानकारी निकाल रही है. वह राज्य के बड़े शराब कारोबारी के साथ तुर्की गई थी. दोनों वहां तीन दिनों तक रहे. पुलिस को नव्या का एक मोबाइल मिला है. उसका दूसरा मोबाइल अब तक नहीं मिला है. वह रहने वाली रायपुर की है, लेकिन ज्यादातर समय मुंबई व दिल्ली में रहती थी. हर माह उसका मुंबई आना-जाना होता था.

पूछताछ के दौरान कारोबारी की बिगड़ी तबीयत
पुलिस ने नव्या के साथ मुंबई में पकड़े गए पीके अग्रवाल नामक युवा कारोबारी से पूछताछ कर रही है. क्राइम ब्रांच में पूछताछ के दौरान सोमवार सुबह अचानक कारोबारी की तबीयत बिगड़ गई. सीने में दर्द होने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

नव्या का नार्को टेस्ट कर सकती है पुलिस
पुलिस सूत्रों की मानें तो नव्या का नार्को टेस्ट कराने की तैयारी की जा रही है. क्योंकि वह पूछताछ में ज्यादा जानकारी नहीं दे रही हैं. वहीं पुलिस को शक है कि नव्या के तार कई बड़े लोगों से जुड़े हुए हैं. यही कारण है कि पुलिस नार्को टेस्ट की अनुमति लेने की तैयारी कर रही है.

पहले पकड़े गए तस्करों से भी मिला लिंक
ड्रग्स मामले में पहले पकड़े गए दुर्ग, भिलाई और रायपुर की युवतियां का नव्या से कनेक्शन मिला है. उनके साथ बातचीत भी दिख रही है. पुलिस उन्हें भी पूछताछ के लिए तलब करने वाली है. इसमें राजनीति पार्टी से जुड़ी युवा नेत्री भी शामिल है. कई बड़े घरों के युवकों का भी कनेक्शन मिला है.

करीबी दोस्त ने मोबाइल पर बनाया आपत्तिजनक वीडियो
पुलिस ने Navya Malik के करीबी दोस्त मोतीनगर के अयान परवेज (30) को गिरफ्तार किया है. दोनों मिलकर ड्रग्स की तस्करी करते हैं. दोनों साथ में विदेश भी गए थे. अयान के मोबाइल की जांच की जा रही है. उसके मोबाइल पर लड़कियों के कई आपत्तिजनक वीडियो भी मिले हैं. इसमें तीन वीडियो नव्या का बताया जा रहा है, जिसे जांच के लिए लैब भेजा गया है. पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि कहीं अयान, Navya Malik को वीडियो के आड़ पर ब्लैकमेल तो नहीं कर रहा था? क्योंकि अयान के खाते में बड़ी रकम का ट्रांजेक्शन दिख रहा है. दोनों की भूमिका की जांच की जा रही है. क्योंकि अयान का कनेक्शन शोएब के साथ भी दिख रहा है.

 

Share This: