Trending Nowशहर एवं राज्य

सीएम हाउस के ड्राइवर के साथ चाकू की नोक पर लूट

रायपुर. सीएम हाउस के ड्राइवर के साथ चाकू की नोक पर लूट का मामला सामने आया है. हालांकि पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

पूरा मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र स्थित अंतरराज्यीय बस स्टैंड भाठागांव का है. यहां गेट नंबर 3 पास मंगलवार, 14 नवंबर की सुबह सूरजपुर से लौटे युवक के गर्दन पर चाकू जैसी नुकीली चीज टिकाकर 18 सौ रुपए लूट लिए गए. साथ ही किसी को बताने पर कहीं से भी तलाश करके जान से मारने की धमकी दी गई.

इस मामले में पुलिस ने धारा 392, 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध करके आरोपी राधव चौधरी एवं प्रथम पटले को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक प्रार्थी कांशीराम नगर निवासी एवं सीएम हाउस में वाहन चालक का काम करने वाला नामदेव भारती है, जो सुबह साढ़े 5 बजे सूरजपुर से लौटा और आरोपियों के लूट का शिकार हुआ.

advt_003_feb2025
advt_002_feb2025
Share This: