Trending Nowशहर एवं राज्य

कार खेत में पलटने से चालक की मौत, सवार थे 3 लोग

बलौदाबाजार। जिले में रफ्तार का कहर जारी है. तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर खेत में जा पलटी. हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए. घटना में चालक की मौके पर मौत हो गई. घटना बीती रात की बताई जा रही है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

बता दें कि पलारी थाना क्षेत्र के ग्राम कौड़िया के पास भीषण सड़क हादसा हुआ है. हादसे के वक्त कार में 3 लोग सवार थे. इस दौरान वाहन चालक कार से छिटककर पास से ही गुजर रहे हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया, जिससे वह बुरी तरह झुलस गया और उसकी मौत हो गई.

जानकारी के अनुसार, चालक का शव हादसे वाली जगह से 100 मीटर दूर झाड़ियों में पड़ा मिला. घटना की जानकारी मिलते ही पलारी पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है.

Share This: