chhattisagrhTrending Now

DRG जवानों को मिली बड़ी सफलता, सर्चिंग के दौरान मिला विस्फोटक डिवाइस सहित नक्सलियों के कई सामान 

नारायणपुर । सर्चिंग पर निकले और डीआरजी के जवानों ने कवानार के जंगलों से नक्सलियों का समान बरामद किया है। जवानों ने जंगल में नक्सलियों के छुपाकर रखे डंप से वायर बंडल, डोटोनेटर, इनवर्टर बैटरी, कुकर, विस्फोटक डिवाइस सहित नक्सली बैनर बरामद किया है। यह मामला कडेमेटा कैम्प इलाके का है।

अधिकारी का कहना है कि सुरक्षा बल जैसे ही कावानार के जंगलों में पहुंची तो वहां सोलर प्लेट के बैटरी रखने के लिए बने रूम में बड़ी मात्रा में विस्‍फोट सामग्री मिला। नक्सलियों ने विस्‍फोटक सामग्री का उपयोग सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से एकत्रित कर रखा था जिसे सुरक्षा बलों ने बरामद कर नक्सलियों के मंसूबों को विफल कर दिया। सुरक्षा बल को 11 नग कूकर, 2 प्लास्टिक ड्रम, 1 नग स्टील ड्रम, बिजली वायर, फटाका, डेटोनेटर, कोडेक्स वायर, बैटरी सेल, इनवर्टर, बर्तन, नक्सली बैनर एवं भारी मात्रा में अन्य नक्सली दैनिक सामग्री मिला।

advt----
advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: