टैरिफ वॉर के बीच डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा फैसला, सर्जियो गोर को बनाया भारत में अमेरिका का नया राजदूत

Date:

अमेरिका : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने अपने करीबी सहयोगी और विश्वासपात्र सर्जियो गोर (Sergio Gor)को भारत में अमेरिका का नया राजदूत नियुक्त किया है। इसके साथ ही उन्हें दक्षिण एवं मध्य एशिया के लिए अमेरिका का विशेष दूत भी बनाया गया है। ट्रंप ने यह ऐलान अपने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ट्रुथ सोशल (Truth Social) पर एक पोस्ट के ज़रिए किया। सर्जियो गोर इस समय व्हाइट हाउस के प्रेसिडेंशियल पर्सनेल ऑफिस के डायरेक्टर के पद पर कार्यरत हैं। अमेरिकी सीनेट से पुष्टि मिलने के बाद गोर भारत में अमेरिका के नए स्थायी राजदूत का कार्यभार संभालेंगे। गौरतलब है कि एरिक गार्सेटी के हटने के करीब सात महीने बाद अमेरिका ने भारत में अपना स्थायी राजदूत नियुक्त किया है। सर्जियो गोर भारत में 26वें अमेरिकी राजदूत होंगे।

 

ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ट्रुथ सोशल पर पोस्ट करते हुए कहा, “मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि मैं सर्जियो गोर को भारत के लिए अमेरिका का अगला राजदूत और दक्षिण एवं मध्य एशियाई मामलों के लिए विशेष दूत के रूप में नियुक्त कर रहा हूं।” उन्होंने सर्जियो गोर को अपना करीबी सहयोगी, मित्र और पूरी तरह भरोसेमंद व्यक्ति बताया। ट्रंप ने लिखा, “विश्व के सबसे अधिक आबादी वाले क्षेत्र के लिए यह ज़रूरी है कि मेरे पास ऐसा व्यक्ति हो जो मेरे एजेंडे को पूरी तरह लागू कर सके और हमें ‘मेक अमेरिका ग्रेट अगेन (MAGA)’ के लक्ष्य की ओर ले जाए। सर्जियो एक शानदार राजदूत साबित होंगे।”

सर्जियो गोर का ट्रंप के साथ रहा है गहरा नाता

सर्जियो गोर लंबे समय से ट्रंप के राजनीतिक और व्यक्तिगत विश्वासपात्र रहे हैं। उन्होंने ट्रंप के ऐतिहासिक प्रेसिडेंशियल कैम्पेन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। ट्रंप की बेस्टसेलिंग किताबों के प्रकाशन में योगदान दिया। ट्रंप के समर्थन में एक बड़े सुपर पैक (Political Action Committee) का नेतृत्व किया। व्हाइट हाउस में प्रेसिडेंशियल पर्सनेल ऑफिस के डायरेक्टर के रूप में गोर ने प्रशासन के लिए कर्मचारी चयन में अहम भूमिका निभाई। ट्रंप ने गोर और उनकी टीम की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने रिकॉर्ड समय में संघीय सरकार के विभिन्न विभागों और एजेंसियों में लगभग 4,000 ‘अमेरिका फर्स्ट पैट्रियट्स’ की नियुक्ति सुनिश्चित की, जिससे 95% से अधिक पद भर दिए गए।

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

CMHO के निलंबन कार्रवाई से भड़के कर्मचारी, संभाग स्तरीय घेराव का ऐलान

मुंगेली। छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में मुख्य चिकित्सा एवं...