अस्पताल में कुत्तों की बेरहमी से पिटाई, वीडियो वायरल, पशु प्रेमियों की तरफ से थाने में हुई शिकायत
धमतरी: क्रिश्चन अस्पताल में कुछ लोगों ने तीन कुत्तों की बेरहमी से पिटाई कर दी. उसके बाद इस पिटाई का वीडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया. कुत्तों की पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद पशु प्रेमियों की तरफ से धमतरी सिटी कोतवाली में शिकायत की गई है. धमतरी पुलिस ने कुत्तों की पिटाई केस में अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है और जांच शुरू कर दी गई है. बताया जा रहा है कि इस घटना में कुछ महिलाएं भी शामिल हैं.
आप वीडियों में देख सकते हैं कि अस्पताल के हॉस्टल कैंपस में कुत्ते घुस गए थे. जिसके बाद उनकी पिटाई की गई. क्रिश्चन हॉस्पिटल के हॉस्टल में इस क्रूरता की हर ओर निंदा हो रही है. यह मारपीट जब हो रही थी तो महिलाएं हॉस्टल में चलीं गई और हॉस्टल का दरवाजा बंद कर दिया. हालांकि कि इस पिटाई कांड में महिलाएं भी शामिल दिख रहीं हैं.
घटना की हो रही निंदा, पुलिस में पहुंचा मामला: यह मामला पुलिस में पहुंच गया है. लोगों ने आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है. आरोपियों ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया. इस वायरल वीडियो को देखने के बाद पशु प्रेमियों ने इस घटना के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. पशु प्रेमियों की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ पशु क्रूरता की धारा 428 के तहत अपराध दर्ज किया है. पुलिस ने कहा है कि जांच और पूछताछ के बाद कार्रवाई होगी.