chhattisagrhTrending Now

Doda Cloudburst : जम्मू-कश्मीर के डोडा और किश्तवाड़ में फटा बादल , अब तक चार लोगों की मौत

Doda Cloudburst : जम्मू-कश्मीर के डोडा और किश्तवाड़ में बादल फटा है। डोडा और किश्तवाड़ जिले में कई जगहों पर बादल फटने की खबर है। प्रारंभिक जानकारी में डोडा में बादल फटने से 4 लोगों की मौत हुई है। डोडा जिले के थाथरी उप-मंडल में बादल फटने से कई घर बङ गए। मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। कुदरत के इस कहर के कारण दोनों जिलों में व्यापक तबाही हुई। सड़कों पर मलबा आने के कारण जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे बंद कर दिया गया है। वहीं रेस्क्यी ऑपरेशन जारी है। भारी बारिश को देखते हुए आपात स्थिति से निपटने के लिए जम्मू क्षेत्र के प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है।

डोडा के भलेसा, थाथरी और मरमत में बादल फटने से अचानक आई बाढ़ में कई पुल भी बह गए। बटोटे-किश्तवाड़ नेशनल हाईवे (NH-244) भी बंद कर दिया गया है, जिससे वाहनों की आवाजाही ठप है।

 

Share This: