एडीजी जीपी सिंह के ठिकानों से 10 करोड़ की संपत्ति का खुलासा, दो किलो सोने की पट्‌टी और 16 लाख रुपए भी बरामद, 63 घंटे की जांच के बाद लौटी ACB

Date:

रायपुर : छत्तीसगढ़ राज्य पुलिस अकादमी के निदेशक ADG जीपी सिंह के यहां गुरुवार सुबह से चल रही एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की छापे वाली कार्रवाई खत्म हो गई है। ACB ने अभी तक इस आईपीएस अधिकारी के यहां से 10 करोड़ रुपए की चल-अचल संपत्तियों का पता लगाया है। एजेंसी ने दो किलो सोने की पट्‌टी और 16 लाख रुपए नकद भी बरामद किए हैं। संपत्ति की गणना अभी भी जारी है।

एसीबी की ओर से बताया गया, एक जुलाई की सुबह छह बजे से एडीजी जीपी सिंह के नेशनल हाईवे कॉलोनी स्थित सरकारी निवास के अलावा उनके सहयोगियों प्रीतपाल चण्डोक, मणि भूषण और सीए राजेश बाफना के रायपुर, राजनांदगांव व ओडिशा के बड़बील स्थित ग्लोबल एसोसिएट्स कंपनी के ठिकानों पर छापे की कार्रवाई शुरू हुई। भारतीय स्टेट बैंक की सेजबहार शाखा के प्रबंधक और जीपी सिंह के मित्र मणिभूषण के एसबीआई अपार्टमेंट स्थित घर की तलाशी में जीपी सिंह से जुड़े बैंक दस्तावेज के अलावा एक-एक किलोग्राम साेने की दो पटि्टयां मिलीं। इसकी कीमत करीब एक करोड़ रुपए आंकी गई है।

एसबीआई के मैनेजर मणिभूषण ने पूछताछ में बताया, सोने की यह पट्‌टी कुछ दिन पहले ही जीपी सिंह ने कुछ समय तक संभालकर रखने को दी थी। प्रीतपाल सिंह चंडोक के घर की तलाशी के दौरान उनके बेडरूम से 13 लाख रुपए नकद बरामद हुए। पूछताछ में पता चला कि यह रकम जीपी सिंह की है। 30 जून को आनन-फानन में इसे यहां रखवाया गया था। प्रीतपाल सिंह ने यह भी बताया, जीपी सिंह के पिता परमजीत सिंह ने कुछ वर्षों पूर्व उनको अपनी संपत्तियों के क्रय-विक्रय और रखरखाव के लिए पावर ऑफ अटॉर्नी भी दिया गया था। अभी वह कहां है यह प्रीतपाल ने नहीं बताया। जीपी सिंह के एक और सहयोगी चार्टर्ड एकाउंटेंट राजेश बाफना के राजनांदगांव स्थित ठिकानों पर तीन हजार से अधिक फाइलों की तलाश के बाद जीपी सिंह, उनकी पत्नी और बेटे के नाम पर बीमा संबंधी 79 दस्तावेज मिले हैं। इसमें जीपी सिंह के नाम पर 24, उनकी पत्नी के नाम पर 23 और बेटे के नाम पर 32 पॉलिसी हैं। तीन लाख रुपए नकद और 2 लाख रुपए मूल्य का आभूषण जीपी सिंह के घर से भी मिला है।

बैंकों में भरपूर रकम

एसीबी के मुताबिक, छापे में जीपी सिंह परिवार के पास एक से अधिक एचयूएफ खाते मिले हैं। इनमें 64 लाख रुपए जमा होने की जानकारी मिली है। इस परिवार के सदस्यों के नाम पर अलग-अलग बैंकों में 17 खाते हैं। इनमें 60 लाख रुपए से अधिक जमा हैं। एक से अधिक पीपीएफ एकाउंट में भी 10 लाख रुपए की बात सामने आई है। डाकघर में 29 सावधि जमा खातों में 20 लाख रुपए से अधिक राशि जमा है। एजेंसी का कहना है कि इन खातों की संख्या बढ़ भी सकती है।

रियल एस्टेट और माइनिंग कंपनियों से लिया है पैसा

बताया गया, जीपी सिंह और परिवार के सदस्यों ने रियल एस्टेट और माइनिंग से जुड़ी बहुराज्यीय कंपनियों से एक करोड़ से अधिक रकम अपने खातों में जमा कराया है। जीपी सिंह के खातों में रुपए जमा कराने वाली कंपनियों में मार्श कॉलोनाइजर, मार्श रीएटेक इंडिया प्रा.लि., ग्लोबल एसोसिएट्स, आरव सॉल्युशन, पारशिवर मैनेजमेंट कंसल्टेंट, फॉर्चुन मेटल लि. और क्रेस्ट स्टील एंड पावर कंपनी का नाम सामने आया है।

ब्लैक मनी को व्हाइट करने के खेल की भी आशंका

एजेंसी को जीपी सिंह के पिता द्वारा सोने के गहने बेचकर लाखों रुपए पाने संबंधी कई दस्तावेज मिले हैं। एसीबी को आशंका है कि यह काले धन को सफेद करने का खेल हो सकता है। जीपी सिंह और परिवार की छत्तीसगढ़ और दूसरे प्रदेशों में भूखंड, मकान और फ्लैट हैं। जीपी सिंह के नाम पर दो भूखंड और एक फ्लैट, पत्नी के नाम पर दो मकान, माता के नाम पर पांच भूखंड और एक मकान, पिता के नाम पर 10 भूखंड और 2 फ्लैट सहित ऐसी कुल 23 संपत्तियों का पता चला है।

तीन करोड़ से अधिक का शेयरों में निवेश

अभी तक की जानकारी के मुताबिक जीपी सिंह और उनके परिजनों के नाम पर 69 अवसरों पर शेयर और म्यूचुअल फंड में निवेश की बात सामने आई है। इसमें तीन करोड़ रुपए से अधिक का निवेश है। इस परिवार के नाम पर हाइवा, जेसीबी और कांक्रीट मिक्स्चर मशीन भी खरीदी गई है। इसमें करीब 65 लाख रुपए निवेश हुए हैं।

कार्रवाई में अब तक क्या हुआ

गुरुवार की सुबह 6 बजे ACB-EOW की टीमों ने रायपुर, राजनांदगांव और ओडिशा में एक साथ छापा मारा।
जांच अफसरों ने बताया कि सिंह की रायपुर, भिलाई, राजनांदगांव और ओडिशा में करोड़ों की प्रॉपर्टी की पुष्टि हुई है।
गुरुवार शाम तक की जांच के बाद जीपी सिंह पर FIR दर्ज की गई।
शुक्रवार को दिन भर की जांच के बाद 5 करोड़ की चल-अचल संपत्ति का खुलासा हुआ।
शनिवार को भी रात करीब 9 बजे ACB की टीम जीपी सिंह के घर से लौट गई।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

CG Teachers Recruitment: सीएम साय की घोषणा पर अमल, 5000 शिक्षकों की भर्ती को वित्त विभाग की मिली मंजूरी

CG Teachers Recruitment: रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व...

RAIPUR BREAKING: नवविवाहिता सुसाइड मामले पुलिस ने पति समेत चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

RAIPUR BREAKING:रायपुर। थाना डीडी नगर क्षेत्र में नवविवाहिता मंजूषा...

Suspend News: प्रधानमंत्री पर सोशल मीडिया में टिप्पणी करना पड़ा भारी, सहायक शिक्षक को किया  निलंबित

Suspend News: बलरामपुर। जिले की प्राथमिक शाला मक्याठी में पदस्थ...