DHIRENDRA SHASTRI STATEMENT : Dhirendra Shastri attacks Bhupesh Baghel, says – if devotion seems like superstition then leave the country.
दुर्ग। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने दुर्ग में बड़ा और तीखा बयान दिया है। उन्होंने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि जिन नेताओं को हनुमान जी की भक्ति और राष्ट्र को जागृत करने का कार्य अंधविश्वास लगता है, उन्हें भारत देश छोड़ देना चाहिए।
दरअसल, कुछ दिन पहले भूपेश बघेल ने एक कार्यक्रम के दौरान धीरेंद्र शास्त्री पर अंधविश्वास फैलाने का आरोप लगाया था। इसी बयान का जवाब देते हुए धीरेंद्र शास्त्री ने दुर्ग में यह कड़ा बयान दिया, जिससे सियासी और सामाजिक हलकों में हलचल तेज हो गई है।
धीरेंद्र शास्त्री ने ऐलान किया कि आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ में हिंदुत्व पदयात्रा भी निकाली जाएगी। उन्होंने कहा कि जशपुर में एशिया की सबसे बड़ी चर्च के सामने मंच लगाकर हनुमान कथा की जाएगी, जिसे लेकर पहले से ही चर्चाएं तेज हो गई हैं।
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि 27 दिसंबर को भिलाई के कथा स्थल में दिव्य दरबार लगाया जाएगा। इस दिव्य दरबार में जो लोग घर वापसी करना चाहते हैं, वे मंच पर आकर घर वापसी कर सकते हैं।
धीरेंद्र शास्त्री के इस बयान और कार्यक्रमों के ऐलान के बाद छत्तीसगढ़ की राजनीति में बयानबाजी तेज होने के आसार हैं।
