DHAN KHARIDI GHOTALA: धान खरीदी में बड़ी लापरवाही, पखांजूर SDM ने दो पटवारियों को किया निलंबित

Date:

DHAN KHARIDI GHOTALA: पखांजूर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में धान खरीदी कार्य में गंभीर लापरवाही बरतने पर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है. पखांजूर एसडीएम (SDM) ने दो पटवारियों को, जो नोडल अधिकारी के रूप में तैनात थे, उनके पद से तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. इन अधिकारियों पर बिना मौके पर जाए और बिना भौतिक सत्यापन किए धान के टोकन का सत्यापन करने का गंभीर आरोप है.

क्या है पूरा मामला?

प्राप्त जानकारी के अनुसार, धान खरीदी केंद्र चारगांव और उदनपुर में तैनात नोडल अधिकारियों ने अपने कर्तव्यों के निर्वहन में भारी कोताही बरती. आरोप है कि इन पटवारियों ने खरीदी केंद्रों पर जाए बिना ही अन्य व्यक्तियों के माध्यम से गलत तरीके से धान टोकन का सत्यापन कर दिया. साथ ही, समिति में रखे पुराने बोरों के स्टॉक की फोटो अपलोड कर दी गई, जो नियमों का खुला उल्लंघन है.

निलंबित किए गए अधिकारी:

आशीष पवार: हल्का पटवारी (ह.नं. 03-चारगांव) – इन्हें चारगांव खरीदी केंद्र का नोडल अधिकारी बनाया गया था.

आकाश कश्यप: हल्का पटवारी (ह.नं. 06-केसेकोड़ी) – इन्हें उदनपुर खरीदी केंद्र की जिम्मेदारी दी गई थी.

SDM की कार्रवाई और आरोप

एसडीएम पखांजूर द्वारा जारी आदेश के अनुसार, दोनों अधिकारियों ने अपनी आईडी (ID) अन्य व्यक्तियों को दे दी थी और बिना जांच के ही प्रविष्टियां (Entries) कराईं. यह कृत्य सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 और धान खरीदी नीति 2025-26 के प्रावधानों का गंभीर उल्लंघन है.

प्रशासन ने कार्य प्रभावित न हो इसके लिए वैकल्पिक नियुक्तियां भी कर दी हैं. चारगांव का अतिरिक्त प्रभार पटवारी सतीश कुमार को सौंपा गया है. केसेकोड़ी का अतिरिक्त प्रभार पटवारी अशोक कुमार दीपक को दिया गया है. निलंबन अवधि के दौरान दोनों पटवारियों का मुख्यालय तहसील कार्यालय पखांजूर (कानून-गो शाखा) निर्धारित किया गया है और उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा. प्रशासन की इस कार्रवाई से धान खरीदी में अनियमितता बरतने वालों में हड़कंप मच गया है.

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

CG HIGH COURT: हाई कोर्ट का बड़ा फैसला,पुलिस इंस्पेक्टर से की गई वेतन वसूली रद्द

CG HIGH COURT: रायपुर। पूर्व सेवाकाल के दौरान पुलिस...

NAXALI NEWS: नक्सलियों को बड़ा झटका, जंगल से हथियार-विस्फोटकों का जखीरा बरामद

NAXALI NEWS: गरियाबंद। जिले से नक्सल विरोधी अभियान को...

अश्लील गानों पर नाचा … मंच पर उड़ते रहे नोट, रोजगार सहायकों का कारनामा

बैकुंठपुर। प्रदेश में बीते कुछ दिनों से लगातार अश्लील...